मेरे प्रिय, स्नेही मतदाता भाइयों और बहनों…
सादर प्रणाम, सादर नमस्कार
8 जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 में भी मतदान होगा। इस बार चुनाव मैदान में आपका बेटा, आपका भाई, आपका जनप्रतिनिधि, आपका स्नेही मैं आसाराम यादव भी हूं। मैं एवं मेरा परिवार जीवनभर से आपकी सेवा में तत्पर रहा है। मैं आपको यह विश्वास भी दिलाता हूं कि यह सेवाकार्य आगे भी निरंतर, सतत् जारी रहेगा। मैं आपकी सेवा पूरे मनोयोग से कर सकूं, इसके लिए 8 जुलाई को आप मेरे चुनाव चिन्ह तीर कमान पर अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं। मैं आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा, ये मेरा आपसे वादा है।