
सीहोर। पवित्र श्रावण मास में सोमवार का दिन आस्था एवं भक्ति का दिन रहा। श्रावण सोमवार के अवसर पर बुधनी विधानसभा के रेहटी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं श्री हरि सामाजिक समिति रेहटी के संयोजक चेतन पटेल ने नर्मदा तट आंवलीघाट से टपकेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली। इछावर विधानसभा में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में डेहरी घाट से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित मरीह माता मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। सीहोर में जिला मुख्यालय के ग्राम मुंगावली में प्रति वर्ष अनुसार परम्परागत रूप से हनुमान, देव मंदिर से कांवड़ यात्रा का प्रारंभ हुई। कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत ने भी आंवलीघाट से सीहोर के मनकामेश्वर तक कावड़ यात्रा निकाली। इधर सीहोर नगर सहित जिलेभर के शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।
आंवलीघाट से टपकेश्वर तक निकली कावड़ यात्रा-
बम-बम भोले से गूंज उठा क्षेत्र-
सावन सोमवार को डेहरी घाट से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित मरीह माता मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। कांवड़ यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पूरी श्रद्धा और भक्ति से जब भगवान भोलेनाथ के बोल बम के जयकारे लगाए तो इस गगनचुंबी जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कावड़ यात्रा पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में निकाली गई। भव्य कावड यात्रा सुबह आठ बजे आरंभ हुई, जो शाम चार बजे पहुंची। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष अधिक मास और सावन मास महोत्सव को लेकर यह भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई है। डेहरी घाट भगवान शिव भक्तों की आस्था का केन्द्र है और सीहोर जिले से पार्वती जी का उद्गम हुआ है। मरीह माता मंदिर पर भगवान का विधिवत पूजन-अर्चना कर महाआरती की। इसके बाद सभी कावड़ियों ने अपनी कावड़ में भरे जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। कावड़ यात्रा समिति द्वारा सभी कावड़ियों एवं शिव भक्तों को प्रसादी भंडारा ग्रहण कराया गया।
धर्मध्वज धारण कर लिया कावड़ यात्रा में भाग-
पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में हुआ 11 लीटर आम के रस से अभिषेक-
सीहोर के अवधपुरी स्थित भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर इन दिनों अधिक मास और श्रावण सोमवार का महापर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 60 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत सावन के सातवें सोमवार को पंडित अखिलेश रजोरिया के मार्गदर्शन पर सुबह मंदिर में पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण के साथ ही नागराज का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर महोत्सव के अंतर्गत विशेष सज्जा की गई। इस संबंध में पंडित श्री रजोरिया ने बताया कि विगत कई दिनों से 60 दिवसीय महोत्सव