Newsनसरुल्लागंजमध्य प्रदेशसीहोर

पिपलानी में 30 अप्रैल को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 415 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह

- सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

सीहोर। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह 30 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है। पिपलानी में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे और नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। इस विवाह समारोह में जिले की 415 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न होगा।
कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने पिपलानी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक विवाह समारोह के भव्य एवं सफल आयोजन के लिए अनेक सुझाव दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गम, पेयजल, बैरिकेटिंग, पार्किंग, यातायात, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।
कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण-
कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी सहित उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों को देखा और सभी तैयारियों को समय पूर्व पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। बैठक एवं निरीक्षण के दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम डीएस तोमर, जनपद सीईओ प्रबल अरजरिया सहित अनेक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पिपलानी और आसपास के गावों में उत्सव का वातावरण-
पिपलानी और आसपास के अनेक गांवों में बड़ी संख्या में बेटियों का विवाह होने के कारण गांवों में उत्सव का वातावरण है। पिपलानी गांव के अनेक निवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं और विवाह समारोह में हम बेटियों की धूमधाम से शादी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व ही वर-वधु के घरों पर परपंरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ग्रामवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना प्रदेश सरकार की अनूठी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी करने से हमारी बेटियों का विवाह अच्छे से खुशी-खुशी हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटी का विवाह करने से बेटियों के माता-पिता अपनी बेटी की शादी में कर्ज लेने की चिंता से भी मुक्त हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button