
रमघढ़ा। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एवं सहकारी समिति के प्रबंधक दिलीप सिंह राजपूत की मां श्रीमती सोमती बाई का बुधवार को 100 वर्ष की उम्र में दुःखद निधन हो गया। उनके निधन से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे पिछले कुछ समय में अस्वस्थ चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार आंवलीघाट स्थित मां नर्मदा के पावन तट पर किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव एवं आसपास के नागरिक उपस्थित हुए। स्व. सोमती बाई अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर चली गईं। परिवार में उनके 6 पुत्र, बहु एवं नाती-पोते हैं। स्व. सोमती बाई पत्रकार शुभम तोमर, सत्यम तोमर, राजेंद्र तोमर, विशाल तोमर, वरदान एवं अभिनय की नानी एवं ग्राम पंचायत कलवाना के पंच नरेंद्र सिंह तोमर, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष व सहकारी समिति के प्रबंधक दिलीप सिंह राजपूत, ठेकेदार ज्ञान सिंह तोमर, घनश्याम सिंह तोमर, देवेन्द्र सिंह तोमर, पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की पूज्यनीय मां थी।