मातृशक्ति और बुजुर्गों का आशीर्वाद मेरी ताकत: शैलेंद्र पटेल

इछावर में कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा लोगों का भरपूर समर्थन

सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान वे जहां बुजुर्गों, माताओें, बहनोें से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैैं तो वहीं युवाओं का भी उन्हें भरपूर स्नेह मिल रहा है। उनके साथ में कांग्रेस कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। शैलेंद्र पटेल ने रविवार को चंदेरी, पिपलियामीरा, पीपलनेर, रलावती, उलझावन, सागौनी, इमलीखेड़ा, बिलकिसगंज, पाटनी, गेरुखान, सालीखेड़ी, नीबूखेड़ा, ईटखेड़ा, सोहनखेड़ा, बावडियाचोर, बलोडिया, नवलपुरा, बामलादड़, बीलखेड़ा, लीलाखाड़ी, आवलीखेड़ा आदि में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मातृशक्ति और बुजुर्गों का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है। बुजुर्गों और माताओं का आशीर्वाद मुझे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। क्षेत्र में बुनियादी विकास नहीं होने के कारण क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों के लिए बिजली, पानी सडक़ के अलावा भी रोजगार आदि की समस्याओं का निदान के लिए कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से किया जाएगा। रविवार को पूर्व विधायक श्री पटेल ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत मंदिर में दर्शन कर की। हर क्षेत्र में उनका फूलमाला के साथ स्वागत किया गया।

Exit mobile version