सांसद आलोक शर्मा ने किया 47 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन

सीहोर। भोपाल-सीहोर सांसद आलोक शर्मा ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 47 लाख रूपए की लागत से बनने वाले एक किलोमीटर लंबे सीसी रोड का भूमिपूजन किया। यह सीसी रोड सीहोर स्थित प्राचीन करोली माता मंदिर से साइलो तक बनाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही नगर और नागरिकों के विकास के लिए हमारी सरकार पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश एवं शहर विकास के मामले में अव्वल रहें इसके लिए नगर विकास के रोडमैप पर लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए बजट की कोई कमी नही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में गौरव सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version