Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसो. जिला सीहोर के चुनाव संपन्न, एसएस मेहर अध्यक्ष, एसएल रोहितास सर्वसम्मति से सचिव नियुक्त

रेहटी। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के चुनाव में एसएस मेहर इंजीनियर कोलार जल संसाधन विभाग को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का जिला सीहोर अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं एसएल रोहितास इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को सचिव पद के लिए चुना गया। एसोसिएशन में इंजीनियर धीरज एन कमठान सीप कोलार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई, शुभकामनाएं भी दीं। पिछले दिनों एसोसिएशन के जिला सीहोर के चुनाव रेहटी कोलार कॉलोनी स्थित कोलार निरीक्षण गृह में संपन्न हुए। इस दौरान मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष इंजीनियर रविन्द्र कुशवाहा, महामंत्री इंजीनियर एमके शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर मनोज पाठक, पत्रिका संपादक इंजीनियर जेपी पटेल, वरिष्ठ प्रांताध्यक्ष इंजीनियर जीपी पाठक, वित्त मंत्री इंजीनियर बीपी सिंह राठौर, कार्यालय मंत्री एपी सिंह, महामंत्री इंजीनियर डीआर जैन, भोपाल क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर उदय भार्गव एवं सीहोर जिले के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश बड़ेरिया सहित जिलेभर से समस्त तकनीकी विभागों के अभियंता सदस्य उपस्थित हुए। सभी ने सर्वसम्मति से एसएस मेहर को अध्यक्ष, एसएल रोहितास को सचिव एवं धीरज एन कमठान को जिला सीहोर का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। अब इनकी कार्यकारिणी भी जल्द ही गठित की जाएगी।
एसोसिएशन के लिए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से करेंगे काम: मेहर-
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन जिला सीहोर के नवनियुक्त अध्यक्ष एसएस मेहर ने बताया कि अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया है। इसके लिए उन्होंने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया है एवं कहा है कि वे एसोसिएशन के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी से काम करेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि वे एसोसिएशन में नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ही एसोसिएशन की लंबित मांगों पर भी शासन, प्रशासन से मांग करेंगे कि उनकी लंबित मांगों सहित शासन द्वारा दी जा रही सुविधाएं भी प्रदान की जाए। इसके अलावा एसोसिएशन के राज्य स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे। एसोसिएशन के नवनियुक्त सचिव एसएल रोहितास ने बताया कि उन्हें सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एसोसिशन के लिए बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी का धन्यवाद भी व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button