Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मप्र मीडिया संघ सभी फार्मेट के पत्रकारों का सम्मान करता है: केजी बैरागी

- हमेशा याद की जाएगी पत्रकार मित्र लोकेश योगी की दबंग निर्भीक पत्रकारिता: विमल राय

सीहोर। मध्यप्रदेश मीडिया संघ मध्यप्रदेश सरकार से रजिस्टर्ड पत्रकारों का संगठन है। मीडिया संघ पत्रकारों के हित में दो दशकों से लगातार काम कर रहा है। मीडिया संघ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेडियो, सैटेलाइट चैनल, यूट्यूब चैनल, वेबपोर्टल सहित अन्य फार्मेट से जुड़े सभी पत्रकारों का सम्मान करता है। मीडिया संघ ही एकमात्र पत्रकार संगठन है जो कि सभी वर्ग के पत्रकार साथियों को पत्रकार मानता है और उनके लिए हमेशा खड़ा रहता है। ये बातें मंगलवार को दैनिक प्रदेश टाइम्स के जिला कार्यालय में आयोजित जिला मीडिया संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी ने कही। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी पत्रकार संघ या संगठन को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाना नहीं है। हम केवल हमारे मीडिया संघ की बात करते हैं। पत्रकारों की एकता और अखंडता बनाए रखना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है। मप्र मीडिया संघ की बैठक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं मीडिया संघ सीहोर जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विमल राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों का मीडिया संघ के पदाधिकारियोें की ओर से स्वागत किया गया।

दिवंगत पत्रकार लोकेश योगी को दी श्रद्धांजलि-
मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय लोकेश योगी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीडिया संघ जिला अध्यक्ष विमल राय ने कहा कि दिवंगत पत्रकार लोकेश योगी को हमेशा याद किया जाएगा। मीडिया संघ प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगा। पत्रकार स्वर्गीय लोकेश योगी को श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारिता और विभिन्न समस्याओं को लेकर मीडिया संघ से जुड़े सभी पत्रकार साथियों ने अपने विचार रखें। सर्वसम्मति से दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय लोकेश योगी के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

नियम लागू होना चाहिए: प्रदीप वशिष्ठ
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वशिष्ठ ने कहा कि मीडिया संघ में नियम लागू होना चाहिए। जो भी सदस्य मीडिया संघ को छोड़कर जाता है फिर उसकी एंट्री नहीं होना चाहिए। इस दौरान मीडिया संघ को मजबूत करने और सभी पत्रकारों में एकता बनाए रखना, अधिक से अधिक सभी प्रकार के माध्यम से पत्रकारिता करने वाले साथियों को मीडिया संघ से जोड़ने का संकल्प लिया गया। मीडिया संघ की बैठक में उपस्थित पत्रकारों में प्रमुख रूप से प्रदीप चौहान, विनय भटेले, सक्षम पालीवाल, विन्ना चौहान, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शरद शर्मा, पंकज पंजवानी, धीरज साहू, वीरेंद्र राणा, हिमालय गोहिया, जोरावर सिंह, प्रेम राय, शशांक धीमान, संतोष सिंह, राजेश शिवहरे, संजय धीमान, राहुल सूर्यवंशी, दिनेश नागर, शुभम चौरसिया नानू, देवी प्रसाद व्यास, जीएस भारती, खालिद खान, महान कोशल, दीपक पाटीदार, प्रदीप चावडा, मुकेश शर्मा, अनिल जावरिया, जितेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, नितिन जोहरी, जुबेर खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button