
सीहोर। मध्य प्रदेश पुलिस ने बीते चार दिनों के भीतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठित अपराधियों और चोरों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए करीब 89 लाख 40 हजार रुपए की संपत्ति बरामद की है। इस प्रदेश व्यापी अभियान में जिले की रेहटी पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए महज तीन दिनों के भीतर चोरी गई धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली है।
जिले के थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम कोसमी से पिछले दिनों धान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और मात्र 3 दिनों के भीतर 10 लाख रुपए की मशरूका (संपत्ति) शत प्रतिशत बरामद कर ली। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
उज्जैन में 35 लाख का सोना तो विदिशा में डकैती का पर्दाफाश पुलिस की कार्रवाई केवल सीहोर तक सीमित नहीं रही। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बड़ी सफलताएं मिली हैं…
उज्जैन: लॉकर चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोचकर 35 लाख रुपए का सोना जब्त किया।
विदिशा: अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 13 लाख की संपत्ति बरामद की।
इंदौर: मोबाइल टावरों से 5ळ उपकरण चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा और 9 लाख से अधिक का सामान बरामद किया।
देवास: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से सूने घरों में चोरी करने वाली गैंग से 10 लाख के जेवर जब्त किए। इसके अलावा छतरपुर, मुरैना और मंडला में भी पुलिस ने करोड़ों के सोने-चांदी और केबल वायर बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा है।