
सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पदों की अर्हता के लिए आयोजित होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट-2025) को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी 2026 को प्रदेश के 12 संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होनी थी। आयोग ने इस संबंध में औपचारिक सूचना जारी कर दी है।
परीक्षा स्थगित करने के साथ ही आयोग ने उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है जो पूर्व में आवेदन करने से चूक गए थे। पीएससी ने आवेदन के लिए पोर्टल की विंडो फिर से खोल दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा में करीब 1.46 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अपरिहार्य कारणों से लिया गया फैसला
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार विज्ञापन क्रमांक 01/सेट/2025 के तहत 11 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा अलग से की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फैसला स्टियरिंग कमेटी की बैठक के बाद लिया गया है, जिसके प्रमुख आयोग के सदस्य प्रोफेसर केके शर्मा हैं।
विज्ञापन की अन्य शर्तें यथावत पीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथि के अलावा विज्ञापन की शेष सभी शर्तें और नियम पहले की तरह ही रहेंगे। प्रदेश के हजारों युवा जो लंबे समय से सहायक प्राध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें अब नई समय सारणी का इंतजार है। विशेषज्ञों का मानना है कि आवेदन की तिथि बढ़ाने से कंपटीशन और अधिक बढ़ सकता है।
एक नजर में मुख्य बातें
पुरानी तारीख: 11 जनवरी 2026 (स्थगित)
नई आवेदन तिथि: 1 जनवरी 2026 तक।
परीक्षा केंद्र: 12 संभागीय मुख्यालय।
कुल उम्मीदवार: लगभग 1.46 लाख।