एमपी व्यापमं नोटिफिकेशन जारी, 8 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा की तिथि जारी की गई है। मध्य प्रदेश व्यापमं द्वारा सहायक लेखा अधिकारी, लेखपाल, उप अंकेक्षक और समकक्ष पदों पर सीधी और बैकलॉग के 73 पदों भर्ती की जाएगी। MPPEB Group 2 Sub Group 2 Bharti 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MPPEB Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 अक्टूबर 2022 से स्वीकार किए जाएंगे। MPPEB Group 2 Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2022 है। आवेदकों को मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
MPPEB Group 2 Bharti 2022 के लिए योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व मध्य प्रदेश व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MPPEB Group 2 Sub Group 2 के तहत 59 पदों पर सीधी भर्ती 7 पदों पर बैकलॉग भर्ती और अन्य 7 पदों पर सीधी भर्ती बैकलॉग के पदों को भरा जाएगा।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन- 
– उम्मीदवार कॉमर्स विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
– न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष
– अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) 40 वर्ष
– महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) 45 वर्ष
– अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) 45 वर्ष
– आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
– आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
इतनी है फीस- 
– सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 560/-
– एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 310/-
– सीधी भर्ती बैकलॉग कोई शुल्क नहीं
– व्यापम ग्रुप 2 भर्ती के लिए आवेदन प्रारम्भ तिथि – 08/10/2022
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22/10/2022
– परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22/10/2022
– फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि 27/10/2022
– परीक्षा तिथि 18-19 नवंबर 2022
ये डाक्यूमेंट्स लगेंगे- 
– पासपोर्ट साइज फोटो
– हस्ताक्षर
– अंगूठे का निशान
– दसवीं की मार्कशीट
– जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
– विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
– शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
ऐसे किया जाएगा चयन- 
– उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का एक पेपर होगा, जो कि 200 अंक का होगा। सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य इंग्लिश, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान 100. सबंधित विषय आधारित प्रश्न 100
– मध्यप्रदेश के 5 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, और सतना है। यदि आवेदकों की संख्या बढ़ती है, तो एग्जाम सेण्टर भी बढ़ाएं जा सकते है।
एमपीपीईबी ग्रुप 2 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी-
अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 22/10/2022 तक जमा करना होगा। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे। अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
– प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
– आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।
– 08/10/2022 से आवेदन करे।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर देखें-
https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx
www.peb.mponline.gov.in
Group_2 SubGroup_2_Accountant_Rule Book_2022