MPPSC का मेगा प्लान, इंटरव्यू के लिए ‘नॉन-स्टॉप’ मोड में आयोग, दिवाली तक पूरा होगा बैकलॉग

सीहोर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का बड़ा फैसला लिया है। आयोग अब समांतर साक्षात्कार की रणनीति पर काम कर रहा है। इसके तहत मेडिकल ऑफिसर के लंबे चलने वाले साक्षात्कारों के बीच में ही अन्य छोटी परीक्षाओं के इंटरव्यू भी निपटाए जाएंगे।
आयोग के नए शेड्यूल के अनुसार 27 जनवरी से मेडिकल ऑफिसर के साक्षात्कार शुरू हो रहे हैं, जो करीब 3 महीने तक चलेंगे। लेकिन इस दौरान काम रुकेगा नहीं, 4 फरवरी से असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती के इंटरव्यू भी शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसी कम पदों वाली परीक्षाओं के साक्षात्कार भी इसी अवधि में पूरे किए जाएंगे।
हर दिन 40 उम्मीदवारों का सामना करेंगे 4 बोर्ड
आयोग ने अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की है शासकीय अवकाश को छोडक़र हर दिन न्यूनतम 40 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। प्रतिदिन 3 से 4 बोर्ड इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। आयोग का लक्ष्य 30 नवंबर 2026 तक पिछले और वर्तमान वर्ष के सभी लंबित इंटरव्यू पूरे करना है।
इन प्रमुख भर्तियों पर टिकी हैं नजरें
मेडिकल ऑफिसर 18323900
असिस्टेंट प्रोफेसर 19005000
फूड सेफ्टी ऑफिसर 123480
असिस्टेंट मैनेजर 68201
प्लान के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2026 के 155 पदों के लिए इंटरव्यू इसी साल दिवाली के बाद आयोजित करने का प्रस्ताव है। आयोग की इस सक्रियता से उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी जो लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version