Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सांसद-विधायक पहुंचे जनता के द्वार, पूछी कुशलक्षेम, जानी सरकारी योजनाओं की स्थिति

गांवों में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, दरबार लगाकर की ग्रामीणों से चर्चा

सीहोर। भोपाल-सीहोर भाजपा सांसद आलोक शर्मा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय सीहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कुशलक्षेम पूछी तो वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थितियां जानीं। इस दौरान जहां कई लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही तो कई लोगों ने शिकायतें भी की। सांसद-विधायक ने जनता दरबार लगाकर लोगों से चर्चा की। हालांकि इस दौरान ज्यादातर लोगों ने कच्चे मकानों को पक्का बनवाने की बात कही है तो वहीं कई महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना में उन्हें भी शामिल कराने की बात कही। इस दौरान गांव-गांव में सांसद-विधायक का भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया। सांसद एवं विधायक ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों से चर्चा की है।
सांसद-विधायक से ये बोले ग्रामीण-
भोपाल-सीहोर सांसद आलोक शर्मा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय जब ग्रामीणों के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांवों में पक्की सड़कें बन गईं हैं, राशन भी उन्हें मिल रहा है, लाडली बहना योजना की राशि भी समय से खातों में आ रही है। अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। अब तो उनकी दरकार कच्चे मकानों को पक्का बनाने की है। उनके मकानों को पक्का बनवा दें। इस पर सांसद-विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गरीबों के कच्चे मकानों को पक्का बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही उनके कच्चे मकानों को पक्का बना दिया जाएगा। इस पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सांसद-विधायक का आभार प्रकट किया।
ढोल-ढमाकों के साथ की अगवानी-
गांवों में पहुंचे सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय का ढोल बजाकर, माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान सांसद-विधायक ने गांवों में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया तो अनेक गांवों में ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष, सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ा। विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद-विधायक ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया तो वहीं अनेक स्थानों पर निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन भी किया। सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने लाखों रूपए के जनहितैषी निर्माण कार्यों की घोषणाएं भी कीं।
सचिव और पटवारी सुनते हैं या नहीं-
सांसद आलोक शर्मा एवं विधायक सुदेश राय द्वारा जनता से सीधी चर्चा कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किसानों, बच्चों, युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विन की जानकारी और उनसे लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही से भी संवाद किया गया। सांसद, विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है या नहीं। पंचायत सचिव और पटवारी सुनते हैं या नहीं।
इन गांवों में पहुंचे सांसद-विधायक –
भोपाल-सीहोर सांसद आलोक शर्मा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय ने ग्राम पंचायत झरखेड़ा, दोराहा, पाटन, जमोनिया खुर्द, सोनकच्छ, कतपोन, बरखेड़ी दोराहा, शाहजहांपुर, बरखेड़ा खरेट, महुआखेड़ा, बरखेड़ा देवा, छतरी, खाईखेड़ा, रसूलपुरा, हिनौती, देवीपुरा, अहमदपुर पहुंचकर जनता से संवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button