सीहोर। भोपाल-सीहोर भाजपा सांसद आलोक शर्मा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय सीहोर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कुशलक्षेम पूछी तो वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थितियां जानीं। इस दौरान जहां कई लोगों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही तो कई लोगों ने शिकायतें भी की। सांसद-विधायक ने जनता दरबार लगाकर लोगों से चर्चा की। हालांकि इस दौरान ज्यादातर लोगों ने कच्चे मकानों को पक्का बनवाने की बात कही है तो वहीं कई महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना में उन्हें भी शामिल कराने की बात कही। इस दौरान गांव-गांव में सांसद-विधायक का भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया। सांसद एवं विधायक ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों से चर्चा की है।
सांसद-विधायक से ये बोले ग्रामीण-
ढोल-ढमाकों के साथ की अगवानी-
गांवों में पहुंचे सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय का ढोल बजाकर, माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान सांसद-विधायक ने गांवों में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया तो अनेक गांवों में ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष, सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ा। विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांसद-विधायक ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया तो वहीं अनेक स्थानों पर निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन भी किया। सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने लाखों रूपए के जनहितैषी निर्माण कार्यों की घोषणाएं भी कीं।
सचिव और पटवारी सुनते हैं या नहीं-
इन गांवों में पहुंचे सांसद-विधायक –
भोपाल-सीहोर सांसद आलोक शर्मा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय ने ग्राम पंचायत झरखेड़ा, दोराहा, पाटन, जमोनिया खुर्द, सोनकच्छ, कतपोन, बरखेड़ी दोराहा, शाहजहांपुर, बरखेड़ा खरेट, महुआखेड़ा, बरखेड़ा देवा, छतरी, खाईखेड़ा, रसूलपुरा, हिनौती, देवीपुरा, अहमदपुर पहुंचकर जनता से संवाद किया।