केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं विधायक के साथ श्री अरोरा ने किया अस्पताल का शुभारंभ
- राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में हुआ एके हॉस्पिटल का उद्घाटन

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम भोपाल के सभापति रामकिशन सूर्यवंशी सहित अन्य नेताओें के साथ में सीहोर के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व नगर पालिका, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में एके हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस दौरान एके अस्पताल की संचालक डॉ. अवनीत अरोरा खिवानी, कुशाग्र खिवानी एवं सीहोर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां बता दें कि डॉ. अवनीत अरोरा खिवानी वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा की बेटी एवं कुशाग्र खिवानी उनके दामाद हैं। हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री, विधायक सहित अन्य नेताओं की श्री अरोरा एवं हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अवनीत अरोरा खिवानी व कुशाग्र खिवानी ने भव्य अगवानी की। इसके बाद अतिथियों ने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा एवं उनकी बेटी डॉ. अवनीत अरोरा खिवानी व कुशाग्र खिवानी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं हैं, जिन्होंने एके हॉस्पिटल की नींव रखी और अब वे यहां पर सेवा कार्य भी करेंगे। डॉक्टर का मूल कर्तव्य है कि उनके यहां आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा देना, उनकी जान बचाना और उन्हें नया जीवन देना। अरोरा परिवार हमेशा से सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहा है और अब हॉस्पिटल के माध्यम से वे यह सेवा कार्य निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम भोपाल के सभापति रामकिशन सूर्यवंशी ने भी संबोधित किया। हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे अतिथियों ने भी बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर श्री अरोरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बिहार दौरे के बीच में हॉस्पिटल का शुभारंभ करने पहुंचे, इसके लिए उनका हार्दिक आभार है। उन्होंने हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सभी अतिथियों का भी आभार प्रकट किया।