Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन तीन घंटे पहले भाजपा ने जारी की तीन नगर परिषदों की सूची

रेहटी वार्ड एक से राजेंद्र पटेल को बनाया उम्मीदवार, वार्ड 3 से काट दिया रामगोपाल टेलर का टिकट

सीहोर-रेहटी। भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन नामांकन फार्म जमा करने से तीन घंटे पहले तीन नगर परिषद नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुदनी के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में रेहटी से भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता राजेंद्र पटेल को वार्ड नंबर एक से चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं वार्ड नंबर 3 से भगवत सिंह ठाकुर को टिकट मिला है। हालांकि वार्ड नंबर 3 से भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन फार्म जमा किया था। उन्हें उम्मीद थी कि उनका टिकट होगा, लेकिन भाजपा ने ऐनवक्त पर उनका टिकट काटकर यहां से भगवत सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। इसकेे अलावा चुनावी मैदान मेें भाजपा के अन्य दिग्गज नेता भी उतरे हैं। यही स्थिति बुदनी एवं नसरूल्लागंज में भी बनी हुई है। इन सूचियों के जारी होने के बाद सीहोर जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर परिषदों में भाजपा के उम्मीदवार घोषित हो गए हैं। भाजपा इससे पहले सीहोर नगर पालिका, आष्टा नगर पालिका सहित इछावर नगर परिषद, जावर नगर परिषद और कोठरी नगर परिषद की सूची जारी कर चुकी है।
ये हैं भाजपा के उम्मीदवार-
रेहटी नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से राजेंद्र पटेल पिता जगन्नाथ सिंह, वार्ड 2 से कुसुम बाई पत्नी शिवनंदन, वार्ड 3 से भगवत सिंह ठाकुर पिता अनूप सिंह, वार्ड 4 से महेश हरियाले पिता ज्वारीलाल, वार्ड 5 से कुंता बाई पत्नी बलवीर सिंह चौहान, वार्ड 6 गजराज सिंह पचभैया पिता मूलचंद पचभैया, वार्ड 7 पार्वती माहेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश, वार्ड 8 सुरेश चौहान पिता मनोहर सिंह, वार्ड 9 रीना चौहान पत्नी मेहरबान चौहान, वार्ड 10 स्वाति पत्नी जितेंद्र चौहान, वार्ड 11 मोहम्मद हनीफ खां पिता शेर खां, वार्ड 12 पुरूषोत्तम मंगतानी, वार्ड 13 उर्मिला सेन पत्नी आत्माराम सेन, वार्ड 14 अर्चना पत्नी राजीव शर्मा, वार्ड 15 कैलाश भिलाला पिता श्यामलाल भिलाला को उम्मीदवार घोषित किया है।
नसरूल्लागंज नगर परिषद: वार्ड नंबर एक सरोज पत्नी कैलाश धावरे, वार्ड 2 महेश मेहरा, वार्ड 3 रितु पत्नी महेंद्र परिहार, वार्ड 4 ओमप्रकाश पंवार, वार्ड 5 मजहर अली, वार्ड 6 शवाना अंजुम पत्नी शमीम खान, वार्ड 7 गीता पत्नी मुकेश अग्रवाल, वार्ड 8 दीपक सोनी, वार्ड 9 मारूति शिशिर, वार्ड 10 मेहरबान सराटे, वार्ड 11 विद्या पत्नी राजेश पवार, वार्ड 12 इंदु पत्नी नितिन मालवीय, वार्ड 13 गौरव शर्मा, वार्ड 14 प्रतिभा पत्नी रितेेश मकवाना और वार्ड 15 से महेेंद्र जाट को उम्मीदवार बनाया है।
बुदनी नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से राखी कैथवास, वार्ड 2 सत्येंद्र शर्मा, वार्ड 3 ज्योति पंजाबी, वार्ड 4 सुनीता मालवीय, वार्ड 5 संतोेष सिंह राजपूत, वार्ड 6 हेमलता शिवहरे, वार्ड 7 सतीश गुप्ता, वार्ड 8 गयाप्रसाद यादव, वार्ड 9 प्रवीण चौहान, वार्ड 10 श्रीकांत शर्मा, वार्ड 11 सुखवती धुर्वे, वार्ड 12 रजनी आजाद, वार्ड 13 आरती मालवीय, वार्ड 14 गीता तेेकाम और वार्ड नंबर 15 से पूजा रिठोरिया कोे चुनाव मैदान मेें उतारा है।
सीहोर नगर पालिका: वार्ड नंबर एक से सुनीता पत्नी ब्रजकिशोर राय, वार्ड 2 से विपिन सास्ता, वार्ड 3 से अरूण मालवीय, वार्ड 4 से राजेश मांझी, वार्ड 5 से लखन चौरसिया, वार्ड 6 से विद्या बिजोरिया, वार्ड 7 से हेमलता पत्नी बिजेंद्र परमार, वार्ड 8 से पूर्णिमा पत्नी दिनेश कुशवाह, वार्ड 9 से सीताराम यादव, वार्ड 10 से संगीता पत्नी राजेंद्र सिकरवार, वार्ड 11 से नीरज जाटव, वार्ड 12 से वर्षा पत्नी जितेेंद्र यादव, वार्ड 13 से सविता पत्नी अर्जुन राठौर, वार्ड 14 से संतोेष शाक्य, वार्ड 15 से विकास प्रिंस राठौैर, वार्ड 16 से कमलेश राठौर, वार्ड 17 से माया पत्नी राजेंद्र कसोरिया, वार्ड 18 से प्रदीप गौतम, वार्ड 19 से नरेंद्र राजपूत, वार्ड 20 से पान बाई पत्नी रोहत, वार्ड 21 से प्रभा पत्नी कमलेश कुशवाह, वार्ड 22 से अनूषा पत्नी विशाल राठौर, वार्ड 23 से मीना दिलीप राठौर, वार्ड 24 से अजय पाल सिंह, वार्ड 25 से मुकेश मेवाड़ा, वार्ड 26 से नसीम कुरैशी पत्नी साबिर अली, वार्ड 27 से प्रदीप कौसर, वार्ड 28 से भावना राजेश सोनी, वार्ड 29 से रजनी पत्नी सत्यनारायण बारिया, वार्ड 30 से ओमप्रकाश राय, वार्ड 31 से शौकत, वार्ड 32 शैलेंद्र राय, वार्ड 33 से शन्नो बी पत्नी मुकीम, वार्ड 34 से रंजना पत्नी कपिल कुशवाह औैर वार्ड 35 से चांदनी मालवीय पत्नी मांगीलाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
आष्टा नगर पालिका: वार्ड नंबर एक से मांगीलाल सोनी, वार्ड 2 धनरूपमल जैन, वार्ड 3 राजू प्रताप मालवीय, वार्ड 4 नवीन शर्मा डालचंद्र शर्मा, वार्ड 5 राशिदा पत्नी अनवर, वार्ड 6 शाहरूख कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी, वार्ड 7 पूजा पिपलोदिया पत्नी अविनाश पिपलोदिया, वार्ड 8 मुस्तफा बी पत्नी बब्बन भाई, वार्ड 9 निरंक, वार्ड 10 सिद्धीका बी पत्नी भूरा खां, वार्ड 11 शेख हासीब, वार्ड 12 से अनीता भट्ट पत्नी कालू भट्ट, वार्ड 13 हेमकुंवर मेवाड़ा पत्नी रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड 14 तारा कटारिया पत्नी रमेेशचंद्र कटारिया, वार्ड 15 नीलेश खंडेलवाल पिता अनोखी लाल, वार्ड 16 रवि शर्मा, वार्ड 17 अंजली चौरसिया पत्नी विशाल चौरसिया और वार्ड नंबर 18 लता पत्नी तेजपाल को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।
कोठरी नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से सुगन पत्नी जयपाल बनैरा, वार्ड 3 से रिचा पत्नी संजय पटेल, वार्ड 4 से हरिओम पिता गजराज सिंह, वार्ड 5 से राजेश तोेमर, वार्ड 6 से रानी पत्नी सुनील केलिया, वार्ड 7 से देवकरण बकोरिया, वार्ड 8 से राहुल वर्मा पिता बाबूलाल, वार्ड 9 से प्रीति पत्नी युवराज सिंह, वार्ड 10 से मनीषा पत्नी मानकचंद्र जैन, वार्ड 11 से मदन सिंह पिता भागमल, वार्ड 12 से शांता पत्नी रमेेश पटेल, वार्ड 13 से भाग्यश्री पत्नी रीतेेश और वार्ड नंबर 14 से भूरी बाई पत्नी जगदीश का नाम फाइनल किया गया है।
जावर नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से आसिफ अली पिता इनायत अली, वार्ड 2 से वर्षा मालवीय पत्नी विजेंद्र, वार्ड 3 से मंजू बाई पिता जारूलाल, वार्ड 4 से नजमा बी पत्नी असलम कुरैशी, वार्ड 5 से विनीता अजमेरा पत्नी संजय अजमेरा, वार्ड 6 से तेजसिंह पिता कमलसिंह, वार्ड 7 से अनीता विश्वकर्मा पत्नी हुकूम विश्वकर्मा, वार्ड 8 से कैलाश मालवीय पिता भागीरथ मालवीय, वार्ड 9 से अनीता पत्नी जीवन सिंह, वार्ड 10 से मदन विश्वकर्मा पिता रामगोपाल, वार्ड 11 से मधु पत्नी कृपाल सिंह ठाकुर, वार्ड 12 से नटवर राठौर पिता शिवनारायण राठौर, वार्ड 13 से वीरेंद्र सिंह पिता खुमान सिंह, वार्ड 14 से विस्मिला बी पत्नी आसिफ अली और वार्ड नंबर 15 से बाबू खां पिता रमजान खां का टिकट फाइनल किया गया है।
इछावर नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से देवेंद्र वर्मा पिता मूलचंद्र, वार्ड 2 से रेखा चंद्रवंशी पत्नी महेश चंद्रवंशी, वार्ड 3 से जीतेंद्र मुकाती पिता रामकिशन मुकाती, वार्ड 4 से शकील खां पिता वाहिद खां, वार्ड 5 से जितेंद्र मकेरिया पिता भगवत प्रसाद मकेरिया, वार्ड 6 से अंसार अहमद पिता अहमद, वार्ड 7 से सावित्री राठौर पत्नी महेश राठौर, वार्ड 8 से लज्जो यादव पत्नी कमोद यादव, वार्ड 9 से शिशिर राठी पिता रमेश चंद्र राठी, वार्ड 10 से ओमप्रकाश मालवीय पिता पन्नालाल मालवीय, वार्ड 11 से अनीता राजौरिया पत्नी महेंद्र राजौरिया, वार्ड 12 से साक्षी मालवीय पिता मनोज मालवीय, वार्ड 13 से सुनीता वर्मा पत्नी महेंद्र वर्मा, वार्ड 14 से उषा मीना पत्नी विनोद मीना और वार्ड नंबर 15 से नईम अहमद पिता महबूब अहमद को प्रत्याशी बनाया गया हैै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button