Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

धूमधाम से मनाया जाएगा नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर का जन्मदिन, खाटू श्याम संध्या का आयोजन

- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के पूर्व दिया 100 यूनिट ब्लड

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिन पहले युवाओं ने खुशी में उनके वजन के बराबर रक्तदान किया। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने 100 यूनिट रक्तदान कर सीहोर जिले के युवाओं ने मिसाल पेश की। इसके साथ ही बुधवार को शहर के चाणक्यपुरी कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में भोपाल नाका मित्र मंडली के तत्वावधान में भव्य खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सुबह क्षेत्रवासियों की उन्नति और प्रगति की कामना को लेकर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा सभी प्राचीन मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर कामना की जाएगी, वहीं सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक बस स्टैंड पर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे।
नपाध्यक्ष श्री राठौर के जन्मदिन से एक दिन पहले महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर रक्तदान किया। हालात यह थे कि शाम तक रक्तदान करने के लिए युवा कतार में लगे रहे। शाम पांच बजे तक चले इस अभियान में युवाओं के साथ युवतियों ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा अनेक स्थानों पर पौधा रोपण आदि का आयोजन भी किया गया। रक्तदान करने आए युवाओं का कहना है कि नपाध्यक्ष श्री राठौर क्षेत्रवासियों के लिए बिना भेदभाव के जनहित की राजनीति करते हैं। कर्मठ और प्रेरणादायक जीवन को अनुकरणीय बताते हुए उनके शतायु जीवन की कामना की। जिले में रक्त की कमी को देखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करने लोगों को आगे आने को कहा। जिले में जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होने देने के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर सभी का आभार व्यक्त किया, वहीं ब्लड बैंक के स्टाफ ने बताया कि ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। इन दिनों प्रदेश सरकार की ओर से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कुपोषित बच्चों को खून की कमी की पूर्ति के लिए नपाध्यक्ष श्री राठौर के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा। यहां एकत्रित रक्त शासन द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान के अंतर्गत एनेमिक बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ये रक्त लगाया जाएगा। 0 से 5 वर्ष के तक के लगभग 700 से 800 बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत ये रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
एक शाम खाटू वाले के नाम-
बुधवार को भोपाल नाका मित्र मंडली के तत्वाधान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के मौके पर एक शाम खाटू वाले के नाम रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में भजन गायिका गुनगुन-गुंजन शाहगंज, शिवम रावल, उत्कर्ष अग्रवाल, अंकुश जैन, रविन्द्र सेनी और अखिलेश महेश्वरी आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button