
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिन पहले युवाओं ने खुशी में उनके वजन के बराबर रक्तदान किया। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने 100 यूनिट रक्तदान कर सीहोर जिले के युवाओं ने मिसाल पेश की। इसके साथ ही बुधवार को शहर के चाणक्यपुरी कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में भोपाल नाका मित्र मंडली के तत्वावधान में भव्य खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सुबह क्षेत्रवासियों की उन्नति और प्रगति की कामना को लेकर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा सभी प्राचीन मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर कामना की जाएगी, वहीं सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक बस स्टैंड पर शहर सहित आस-पास के क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे।
एक शाम खाटू वाले के नाम-
बुधवार को भोपाल नाका मित्र मंडली के तत्वाधान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के मौके पर एक शाम खाटू वाले के नाम रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में भजन गायिका गुनगुन-गुंजन शाहगंज, शिवम रावल, उत्कर्ष अग्रवाल, अंकुश जैन, रविन्द्र सेनी और अखिलेश महेश्वरी आदि शामिल हैं।