
सीहोर। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने विधायक सुदेश राय की सहमति से प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) का गठन किया हैै। इसमें पार्षद सविता-अर्जुन राठौर को सामान्य प्रशासन विभाग, संतोष शाक्य को जल कार्य एवं सीवरेज विभाग, कमलेश राठौर को लोक निर्माण विभाग, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, अजयपाल सिंह राजपूत को राजस्व, वित्त एवं लेखा विभाग, मुकेश मेवाड़ा को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नरेन्द्र राजपूत को योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं राजेश मांझी को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का प्रभार सौंपा गया है।