सीहोर। जल है तो जीवन है। इसे बचाकर, स्वच्छ रखना हर नागरिक का फर्ज है। शहरवासियों को नियमित रूप से जल प्रदाय हो इसके लिए नगर पालिका ने करोड़ों रुपए की योजनाएं बनाई है। जिस पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उक्त बातें शहर के सीवन नदी तट के दौरान भ्रमण पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने कही। दो दिन छोड़कर शहरवासियों को पानी की सप्लाई की जा रही है। अभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, लेकिन हमनें क्षेत्रवासियों की समस्या के लिए इसका पहले ही इंतजाम किया है। सीवन नदी क्षेत्रवासियों के लिए जीवनदायनी है, इसके गहरीकरण आदि की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी। हमारी परिषद ने इस ओर ध्यान दिया है और आने वाले दिनों चुनाव आचार संहिता हटने के साथ ही तेजी से तैयारियां पूर्ण हो जाएगी।
शहर की पेयजल समस्या के समाधान का समाधान अमृत 2.0 के आने से हो जाएगा। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन पानी सप्लाई का इंतजाम किया जाएगा। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर पालिका आगामी दिनों में शहर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में आचार संहिता लागू होने के कारण परिषद अपने स्तर से क्षेत्रवासियों को पेयजल की पूर्ति हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।
आरक्षित पानी लगातार चोरी हो रहा है
वहीं पार्षदों का कहना कि हमारे द्वारा क्षेत्रवासियों को पानी की पूर्ति हो इस ओर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण पेयजल स्त्रोतों से आरक्षित पानी लगातार चोरी हो रहा है। नदी, नालों और डैमों में बड़ी-बड़ी पानी की मोटर डाल कर पानी की चोरी की जा रही है। यदि इसी रफ्तार से पानी चोरी होती रही तो आने वाले दिनों में शहर के लिए आरक्षित पानी भी खत्म हो जाएगा। भीषण गर्मी के दौर में जलसंकट गहराने के हालात बन सकते हैं। जानकारी के अनुसार बीते साल जिले में सामान्य से कम वर्षा रही, गर्मियों में जल संकट की स्थिति न बने इसलिए पानी सहेजना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी हो जाती है, लेकिन बीते कुछ महिनों से जल स्त्रोतों में से बड़ी मात्रा में पानी चोरी हो रहा है और इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी कहीं गर्मियों में सीहोर शहर में जल संकट खडा न कर दे। देखने में यह आ रहा है कि बीते कुछ महिनों से शहर की प्यास बुझाने वाले काहिरी बंधान और जमोनिया तालाब से बड़ी मात्रा में पानी चोरी हो रहा है। कई तालाब में मोटर और पाईप डालकर रोजाना पानी चोरी किए जा रहे हैं।