मुस्कान अभियान बना वरदान: पुलिस ने 48 घंटे में दो परिवारों को लौटाई खुशियां, दो नाबालिग दस्तयाब

सीहोर। जिले की गोपालपुर पुलिस ने मुस्कान विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अपहृत दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिवारों को फिर से खुशियां दी हैं। पुलिस की इस तत्परता से दो परिवार एक नर्मदापुरम और दूसरा रायसेन से राहत की सांस ले पाए हैं।
केस 1. नर्मदापुरम से दस्तयाब
25 अप्रैल को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नागेश नामक युवक उनकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की गई। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के बल पर पुलिस ने नाबालिक अपहर्ता को नर्मदापुरम से आरोपी नागेश पिता जगदीश विश्वकर्मा (25) के कब्जे से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद आरोपी पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोडक़र उसे गिरफ्तार किया गया।
केस 2. रायसेन से दस्तयाब
दूसरी घटना 2 दिसंबर 2024 की है जब फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बहन को अल्लू नामक युवक भगा ले गया है। इस मामले में भी एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में टीम ने काम किया। गठित टीम ने नाबालिक अपहर्ता को आरोपी अल्लू पिता दुर्जन अहिरवार (22) के कब्जे से सिलवानी जिला रायसेन से दस्तयाब किया। आरोपी अल्लू पर भी बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Exit mobile version