जरूर देखें ये चुड़ैल की खबर! डरे नहीं, सचेत रहे…

सीहोर। आज के दौर में भूत, पलीत, चुड़ैल देखने की बात सामने आती है तो कहीं न कहीं भ्रम भी पैदा होता है। क्या आज के दौर में भी चुड़ैल का दिखना संभव है। यदि इस खबर को देखें तो यह सही भी साबित होता है। दरअसल ऐसा एक मामला सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के छिदगांव मौजी गांव के पास का सामने आया है। यहां पर दो युवकों ने रात को साक्षात दो चुड़ैलों को देखा है। *सीहोर हलचल* को उपलब्ध हुए कुछ फोटो और वीडियो से यह मामला सच भी दिखाई देता है। *सीहोर हलचल* इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन अपने दर्शकों को यह बताना चाहता है कि वे भी यदि इस राह से, इस मार्ग से गुजर रहे हैं तो डरे नहीं, बल्कि सचेत रहें और डटकर मुकाबला करें। सीहोर हलचल को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ग्राम पंचायत छिदगांव मौजी के पास गत रात करीब 11 बजे दो युवक भादाकुई से भैरूंदा जा रहे थे, तभी उन्हें भादाकुई के पास शमशेर सिंह यदुवंशी का ढाबा दिखा। इस दौरान वे यहां पर रुके, तभी उन्हें वहां महिला के रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने सोचा कि शायद कोई महिला मुसीबत में है तो उन्होंने अपने गाड़ी के लाइट से देखा, तभी उन्हें एक विकराल रूप धारण किए हुए महिला दिखाई दी। वह घुंघरू पहनकर नृत्य कर रही थी और जोर-जोर से रो रही थी। इस दौरान एक महिला और दिखाई दी। इनको देखकर दोनों युवक डर गए और उन्होंने वहां से अपनी गाड़ी उठाई और तुरंत भैरूंदा के लिए निकल पड़े। इस दौरान दोनों युवक पास के ही गांव छिदगांव मौजी में रुके और यहां पर लोगों को आपबीती सुनाई। ये खबर दिखाने का मकसद सिर्फ सचेत करना है, डराना नहीं है। सीहोर हलचल इसकी पुष्टि भी नहीं करता है।