मोबाइल रीडिंग वैन से सीहोर में शुरू हुई ‘मेरी किताब, मेरी कहानी’ पहल

सीहोर। बच्चों में पढऩे की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। कलेक्टर बालागुरू के. और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल रीडिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिला शिक्षा केंद्र, डाइट और मिशन अंकुर टीम के सहयोग से संचालित की जा रही है।
इस वैन का मुख्य लक्ष्य बच्चोंए शिक्षकों और अभिभावकों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना है, ताकि हर बच्चा किताबों से जुडक़र अपनी कहानी खोज सके। यह पहल ‘मेरी किताब, मेरी कहानी’ के नारे पर आधारित है। यह रीडिंग वैन अगले छह दिनों तक जिले के सभी पांचों विकासखंडों सीहोर, आष्टा, इछावर और भेरुन्दा में भ्रमण करेगी। शुभारंभ के बाद डीपीसी रमेश उइके और डाइट प्राचार्य डॉ. अनीता बडग़ुर्जर ने शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया, जहां उन्होंने बच्चों को कहानियां सुनाईं। बच्चों ने इस गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान साहित्य के महत्व पर चर्चा की गई और बच्चों को जीवन भर पढऩे की आदत विकसित करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डाइट से राकेश अग्रवाल, विकासखंड से हेमलता तोमर, योगिता लोधा, गेंद राज विश्वकर्मा, जनशिक्षक राजेश राय, आत्माराम बामनिया, स्कूल प्रिंसिपल नीना सिंह दुबे और मिशन अंकुर टीम से सुमित साध, सुमन स्वर्णकार, स्नेह द्विवेदी तथा अभिषेक चतुर्वेदी मौजूद रहे।