
सीहोर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सीहोर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल लोक अदालत त्वरित एवं सुलभ न्याय का अच्छा अवसर है। लोक अदालत जैसे राष्ट्रीय पर्व में सभी नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। लोगों को नेशनल लोक अदालत में आकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने वाले सभी पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधे भी वितरित किए गए।
उपभोक्ता फोरम के 117 मामलों का हुआ निराकरण-
वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग की भी लोक अदालत आयोजित हुई। इसमें कुल 117 मामले निराकृत हुए एवं समझौता राशि 2 करोड़ 53 लाख 72 हजार 54 रूपए रही।
5 करोड़ 77 लाख के मामले का निपटारा भी हुआ-
नेशनल लोक अदालत में वादी मोहम्मद हसीन वि. प्रतिवादी माधोसिंह आदि व्यवहारवाद क्रमांक 212-ए/2022 संविदा के विनिर्दिष्ट अनुपालन के लिए दावा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसका मूल्यांकन राशि रूपए 5 करोड़ 77 लाख थी, किन्तु दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में खंडपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन अधिकारी प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद के अथक प्रयास एवं समझाइश से दोनों पक्षकारों के मध्य सहमति के आधार पर राजीनामा कराकर नेशनल लोक अदालत में समाप्त किया गया।
मोटर दुर्घटना के मामले में 7 लाख 55 हजार का अवार्ड पारित कर कराया राजीनामा-
आवेदकगण गोपीलाल आदि वि. अनावेदकगण देवनारायण आदि क्लेम प्रकरण क्रमांक 23/2022 में आवेदकगण अधिवक्ता संतोष मालवीय एवं अनावेदकगण अधिवक्ता सीएस लांबा द्वारा मृत्यु के संबंध में क्षतिपूर्ति दावा मोटरदावा दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश आरएन चंद ने उभयपक्षों को सुलह व समझाइश देकर दोनों पक्षों के मध्य 7 लाख 55 हजार रूपए के क्लेम प्रकरण में राजीनामा कराया। नेशनल लोक अदालत में प्रकरण को समाप्त कर अवार्ड पारित किया गया, जिससे दोनो पक्षों के चेहरे पर मुस्कान की झलकर देखी और खुशी-खुशी घर को विदा हुए।
13 साल से अलग रह रहे दम्पति को मिलाया-