भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष जी रविवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया विभाग, बूथ समिति की बैठक में भाग लिया। पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने प्रधानमंत्री के मन बात कार्यक्रम को भी सुना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष जी रविवार को तीन दिवसीय प्रवास के तहत भोपाल पहुंचे। उन्होंने प्रातः प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ प्रदेश मीडिया विभाग की बैठक ली। बैठक में संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं पार्टी की प्रदेश महामंत्री व भोपाल संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थीं। बैठक में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मीडिया विभाग की कार्ययोजना प्रस्तुत की। पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्तागण बैठक में मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम