Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

लक्ष्य एवं चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है राष्ट्रीय सेवा योजना

रासेयो के शिविर में डिजिटल साक्षरता एवं स्वच्छता परिसर तथा नाली सफाई कर किया जागरूक

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम भड़कुल में आयोजित शिविर में हर दिन अलग-अलग गतिविधियां कराई जा रही हैं। इस दौरान शिविर के छटवे दिन स्वयंसेवकों द्वारा शिविर को जगाने के साथ ग्रामीणों को जगाने के लिए उठ जाग मुसाफिर भोर भई… रैली निकाली गई एवं ग्रामीणों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य डॉ दीपक रजने के निर्देशन में विद्यालय में वृक्षारोपण हेतु साफ-सफाई कर पौधों को रोपित करने के लिए गड्ढे किए। शिविर के सातवे दिन स्वयंसेवकों ने नियमित दिनचर्या के अंतर्गत दिन की शुरुआत की।

 

इसके तहत योग, प्राणायाम, चाय-नाश्ता के बाद ग्राम पंचायत भड़कुल के प्रांगण में परियोजना कार्य के अंतर्गत पॉलिथीन एकत्रित एवं नालियों की सफाई कर रुके हुए पानी की निकासी की गई और लोगों को यह समझाइश दी गई कि निरंतर नालियों की सफाई करते रहें, जिससे कि मच्छर उत्पन्न ना हो सके और हमारा परिवार घातक बीमारियों से बच सके।

बौद्धिक सत्र में दी रासेयो एवं डिजिटल साइबर की जानकारी –
शिविर में हर दिन बौद्धिक सत्र भी हो रहा है। इस दौरान जहां छटवे दिन नगर पंचायत रेहटी की उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, नितेश साहू पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, धर्मेंद्र सोलंकी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने अपने विचारों में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वह मंच है जो आपको किसी भी प्रकार के कार्यों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने में दिशा प्रदान करता है। परीक्षा पर चर्चा विषय पर सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया। इधर सातवे दिन आयोजित बौद्धिक सत्र में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात दुबे का स्वागत तिलक एवं बेच लगाकर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राइम के बारे में बताया एवं कहा कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सजग रहे। यह सात दिवसीय विशेष शिविर कॉलेज प्राचार्या अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी, सहायक डॉ दीपक रजने के निर्देशन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ भावना शर्मा द्वारा किया गया है। शिविर में 16 फरवरी को तात्कालिक भाषण, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button