Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने की नर्मदा सफाई, लगाया शिविर

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं एड्स जागरूकता अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम आंवलीघाट में श्रीगुरुदेव दत्त कुट्टी के महंत स्वामी जमनागिरीजी महाराज के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस दौरान नर्मदा नदी की सफाई भी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनारायण साहू पूर्व उपाध्यक्ष लघु वनोपज संघ थे। इस दौरान वरिष्ठ नेता अनार सिंह चौहान एवं पुरुषोत्तम यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने शिविर में मौजूद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मां नर्मदा की सफाई बहुत ही पावन कार्य है। सभी स्वयंसेवकों को उन्होंने इस कार्य हेतु बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के अलावा इन कार्यों में रुचि रखने वाला विद्यार्थी सच्चा समाजसेवक कहलाता है। हमें पूरी निष्ठा सद्भावना के साथ इस पुनीत कार्य को करना चाहिए और जनमानस तक इस संदेश को प्रेषित करना चाहिए कि ’जल है तो कल है’। हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल कैसे उपलब्ध करा पाएंगे यह हमारे सामने विकट समस्या है। जागरूकता क्रांति के माध्यम से ही मां नर्मदा के तट की सफाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा के तट पर छोड़े गए वस्त्र नर्मदा के स्वच्छ जल को गंदा करते हैं इस रूढ़िवादी मानसिकता के खिलाफ हमें लड़ना होगा। जो मां नर्मदा की सच्ची सेवा एवं समाज सेवा के रूप में स्थापित होगी। शिविर परियोजना अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी एवं सहायक डॉ दीपक रजने के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा मां नर्मदा नदी के तट पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही तट पर उपस्थित स्नान करने वाले व्यक्तियों को मां नर्मदा को स्वच्छ रखने के बारे में कहा गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा प्लास्टिक मुक्त परिसर हेतु दुकानों के सामने पॉलिथीन एकत्रित कर समझाईश दी गई तथा ग्राम आंवलीघाट में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत भजन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ मनमोहन द्विवेदी, स्वीप प्रभारी राजाराम रावते उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर प्रतिभागी कपिल सेन, वरिष्ठ स्वयंसेवक शेखर पैठारी, शनी चौहान, आशीष यादव, सुदीप चौहान, प्रियांशी चौहान, पूर्ति कीर, रोहिणी कीर के निर्देशन में रासेयो खेल कितने भाई कितने और रुमाल दुपट्टा आयोजित किए गए। शिविर का समापन रासेयो के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे के साथ किया गया।
राष्ट्रीय एकता शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवक कपिल सेन ने की सहभागिता –
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में ग्वालियर में 21 से 27 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में पूरे भारत के समस्त राज्यों से राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रतिभाओ ने सहभागिता की, जिसमें शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ’कपिल सेन’ ग्राम सोयत का चयन मध्यप्रदेश से सहभागिता करने वाले दल में हुआ। कपिल सेन ने इस शिविर में सहभागिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना वह आधार स्तंभ है, जिससे विधार्थी अपने अंदर छिपी कला एवं व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। इस उपलब्धि के लिए कपिल सेन को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल, खेल अधिकारी मनोज वर्मा, डॉ मनमोहन द्विवेदी, डॉ दीपक रजने, राजाराम रावते सहित समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा बधाई दी गई। कपिल सेन ने कहा कि आज मैं जहां पर भी हूं जो मुझे मिला है वह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हमारे कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के मार्गदर्शन से संभव हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Miért nem Hogyan biztosítsuk szervezetünket C-vitaminnal: akut légúti vírusfertőzés során orvosi 2025/10/19: Javítja a memóriát és