राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली, किया नुक्कड़ नाटक
रेहटी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा 27 सितंबर को स्वच्छता के तहत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल के संरक्षण, डॉ दीपक रजने एवं मनमोहन द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई, जो रेहटी नगर से होती हुई नगर परिषद, पुराना बस स्टैंड पहुंची। यहां पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा है पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता के महत्व को बताना था। नुक्कड़ नाटक डॉ रागिनी नागर, राजाराम रावते, अरुण सगवालिया के निर्देशन में प्रियांशी चौहान, विकास मर्सकोले, कपिल सेन शिवानी सेन, पूर्ति कीर, रोहिणी कीर, प्रेरणा मेहरा, कनक गौर, महक यादव एवं विशाखा द्वारा किया गया।