सीहोर कलेक्ट्रेट में लापरवाही, चाचा की जगह भतीजा दफ्तर में बैठकर कर रहा कामकाज

सीहोर। जिला प्रशासन के तमाम सुरक्षा तंत्र को धत्ता बताते हुए एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर के ई-पंजीयन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी प्रेमनंदन भोपाल में बैठक अटेंड कर रहे थे, लेकिन उनकी जगह उनका भतीजा रवि सीहोर कार्यालय में बैठकर पूरा सरकारी काम करता नजर आया।
जानकारी के अनुसार अधिकारी ने अपने भतीजे को न सिर्फ दफ्तर में बैठाया, बल्कि उसे विभागीय आईडी और ओटीपी तक उपलब्ध कराए। इसी का उपयोग कर रवि सिस्टम खोलकर पंजीयन संबंधी कामकाज करता मिला। यह सीधे-सीधे सरकारी नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।
वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप –
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही जहां कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया तो वहीं लोगों में भी आक्रोश फैल गया है कि सरकारी सिस्टम का इस तरह खुलेआम दुरुपयोग हो रहा है और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। इधर सीहोर के राहुल मालवीय जब मौके पर पहुंचे तो भतीजे रवि ने खुद को प्रेमनंदन का रिश्तेदार बताया। उसने स्वीकार किया कि वह बीते 8–10 दिनों से यहां आकर काम कर रहा है। उसकी सफाई ने और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए –
सीहोर कलेक्टर बालागुरु ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ प्रशासन कितना कठोर कदम उठाता है।

Exit mobile version