Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

भारी पड़ी लापरवाही, पंचायत सचिव की हो गई छुट्टी

कलेक्टर-एसपी ने आरओ कार्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीहोर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आष्टा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से संपन्न कराएं जा सकें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने आष्टा में रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आरओ कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया में उपयोग आने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के आगमन, निर्गम, आने वालो की संख्या, बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आष्टा रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया और रेस्ट हाउस में आरक्षण की व्यवस्था में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा और चुनाव ऑब्जर्वर के लिए रेस्ट हाउस में इंटरनेट कनेक्शन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने कोठरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान संबंधी चर्चा की। उन्होंने कोठरी में स्वीप गतिविधियों के तहत बनाए गए सेल्फी पाइंट का अवलोकन किया और सेल्फी भी ली। उन्होंने माध्यमिक स्कूल बैदाखेड़ी का निरीक्षण किया और एचटीएच सर्वें ए प के बारे में बीएलाओं से चर्चा की। उन्होंने मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कजलास में संवेदनशील मतदान केन्द्र क्रमांक-2 तथा क्रमांक-5 का निरीक्षण किया। कजलास में ही उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा चौंकिग कार्य का अवलोकन किया और एसएसटी दल के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें।
मेहतवाड़ा पंचायत सचिव निलंबित-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मेहतवाड़ा में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव लखन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य बहुत ही सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अनेक मतदाताओं से चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीख की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।

कलेक्टर ने परिसर के कार्यालयों का लिया जायजा, देखी निर्वाचन की कार्यवाही
विधानसभा निर्वाचन की उदघोषणा के पश्चात कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयों तथा निर्वाचन की कार्यवाही संचालित करने के लिए गठित अनेक सेल-सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन का कार्य संपादित कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जरूरी है कि उन्हें जो कार्य सौंपा गया है वे पूरी गंभीरता से समय-सीमा में पूरा करें। सभी कार्य त्रटि रहित हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की भलिभांति जानकारी होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का स्वयं पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा किसी कार्य में थोड़ी भी दुविधा हो तो तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी के ध्यान में लाएं। कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम, निर्वाचन कॉल सेंटर, वीवीटी, सी-विजिल, पेड न्यूज मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, एमसीसी सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर में संचालित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर तन्मय वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button