News

नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान , मात्र 149 में देखे अपनी पसंदिता मूवी

OTT देखना पसंद करते हैं और आपको भी ऑरिजनल वेब सीरीज व मूवीज देखने का शौक है लेकिन आपको लगता है कि Netflix देखना Amazon Prime Video से महंगा पड़ता है तो ऐसा नहीं है। हम आज आपको एक ऐसे नेटफ्लिक्स प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अमेजन प्राइम वीडियो से भी सस्ता है। जी हां, आप इस नेटफ्लिक्स प्लान के साथ पूरे महीने मूवीज और वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे और वो भी 150 रुपये से भी कम कीमत में।

Netflix 149 Plan Details

इस प्लान के साथ एड-फ्री वॉच एक्सपीरियंस मिलेगा। ये नेटफ्लिक्स प्लान का मंथली प्राइस है और इस कीमत में यूजर्स को 480p की वीडियो क्वालिटी के साथ Smartphone और Tablet पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।

बता दें कि ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है जो इस कीमत में आपको पूरा महीने अनलिमिटेड टीवी शोज, मूवीज आदि देखने की सुविधा देता है। इस प्लान को लेकर आपके भी मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आप इस प्लान के साथ कितने स्क्रीन पर कंटेंट को देख पाएंगे?

तो आपके इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि इस प्लान के साथ आप केवल मोबाइल पर ही कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे। आप केवल एक ही डिवाइस पर ही ऐप को एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि आप चाहें तो इस प्लान को खरीदने के बाद मोबाइल या फिर टैबलेट किसी पर भी नेटफ्लिक्स कंटेंट को आसानी से देख सकेंगे।

Amazon 179 Plan Details

इस प्लान के साथ कंपनी मंथली मेंबरशिप ऑफर करती है, इस प्लान के साथ आप कंपनी की अमेजन ऑरिजनल वेब सीरीज और मूवीज को एक्सेस कर पाएंगे। इस प्लान के साथ आप मोबाइल, टीवी और अन्य डिवाइस पर स्ट्रीम कर पाएंगे।

अंतर

दोनों ही प्लान्स की कीमतों में 30 रुपये का अंतर है, यानी आपको Amazon Prime Video की तुलना में Netflix देखना सस्ता पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button