
सीहोर। लंबे समय से क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए सक्रिय जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन पूरे जिले में किया जाएगा। इसके लिए आगामी दिनों में परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार वंशकार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पटेल के निर्देशानुसार परिषद की महिला विंग का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। जिसके कारण शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा होना है, इसको देखते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों के द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी न होने से कई बार नुकसान झेलना पड़ता है। परिषद का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उपभोक्ताओं को दुकान से सामान लेते समय सामान में आधारित मूल्यों पर ही वस्तु खरीदनी चाहिए। अगर कोई दुकानदार अंकित मूल्यों से ज्यादा पैसे मांगते हैं तो उनकी सीधी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने प्रतिनिधियों और समाजसेवी संगठनों से भी आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर इस बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव परिषद को दें। उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। बाजार से खरीदारी करने के बाद खरीदे हुए सामान का बिल या कैश मेमो अवश्य लेना चाहिए। परिषद की बैठक के पश्चात आगामी दिनों में शिविरों के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं में जागरूकता आएगी।