पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, किस राज्य में कितना सस्ता या महंगा तेल

नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। साल 2021 का आखिरी गुरुवार भी राहतभरा है। लगातार 56वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क क्रमश: 5 और 10 रुपये घटाए जाने की घोषणा चार नवंबर को किए जाने के बाद कीमतों में काफी कमी आयी थी और इसके बाद राज्य सरकार के वैट कम करने के फैसले के बाद दिल्ली में दो दिसंबर को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था।
अभी भी कुछ गैर भाजपा सरकारों वाले राज्यों में वैट कम न होने से पेट्रोल 100 के पार है। मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक को छोड़ दें तो उन राज्यों में, जहां बीजेपी या एनडीए की सरकार है वहां पेट्रोल 100 रुपये के नीचे है। जबकि, गैरएनडीए सरकारों वाले राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपये लीटर तक है। वहीं, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में पेट्रोल काफी महंगा है। झारखंड, दिल्ली और पंजाब में पेट्रोल 100 के नीचे है।
आज सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। वहीं पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58) से भी महंगा है।
अगर गैरबीजेपी और एनडीए की सरकारों वाले राज्यों में पेट्रोल-डीजल के औसत रेट की तुलना करें तो पेट्रोल के रेट में करीब 6 रुपये प्रति लीटर का अंतर है। यानी जिन राज्यों में बीजेपी या एनडीए की सरकार है, वहां पेट्रोल कांग्रेस या गैरएनडीए सरकार वाले राज्यों की तुलना में 6 रुपये प्रति लीटर सस्ता है। यही हाल डीजल का भी है। डीजल के रेट में भी करीब 9 रुपये का अंतर है।