Newsबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशसीहोर

sys कम्प्यूटर्स का नया शोरूम शुरू, मिल सकेगा एक ही जगह कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिटर्स सहित अन्य सामान

भोपाल। राजधानी भोपाल में वर्षों से कम्प्यूटर्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे sys कम्प्यूटर्स द्वारा अब एक नया आउटलेट शुरू किया गया है। राजधानी के एमपीनगर स्थित थाडाराम काम्पलेक्स में शुरू हुए इस नए शोरूम का शुभारंभ भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर, पार्षद एवं बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर, प्रदेश संयोजक भाजपा प्रोफेशनल सेल विकास बोद्रीय ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए sys कम्प्यूटर्स के संचालक नीलेश राठौर ने बताया कि शहरवासियों सहित भोपाल में कम्प्यूटर्स का सामान लेने आने वालों को एक ही स्थान पर कम्प्यूटर्स, लैपटॉप, प्रिंटर्स सहित अन्य सामान उपलब्ध हो सके, इस सोच के साथ में यह नया sys का आउटलेट शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। आज के भागमभाग वाले जमाने में समय की कमी हर किसी के पास होती है। ऐसे में यदि ग्राहकों को एक ही जगह कम्प्यूटर्स से जुड़ा हुआ सभी सामान उपलब्ध हो जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। इसी को लेकर हमने यह प्रयास किया है। नीलेश राठौर ने बताया कि उनके शोरूम में कम्प्यूटर्स होलसेल रेट पर मिलते हैं। इसके अलावा पुराने लैपटॉप, प्रिंटर्स सहित कम्प्यूटर से जुड़ी हुई अन्य एसेससीरीज भी मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button