काले कानूनो को लेकर न ठंड की परवाह, न सेहत की चिंता-12 साल की बच्ची सुहाना राजपूत कर रही पैदल यात्रा
करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह सहित अन्य ने किया सुहाना का भव्य स्वागत

सीहोर। न ठंड की परवाह, न सेहत की चिंता, लक्ष्य सिर्फ यह है कि 8 जनवरी को भोपाल पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस बलिदान को याद रखें। हम बात कर रहे हैं उज्जैन के रेवाड़ी गांव की रहने वाली 12 साल की सुहाना सिंह राजपूत की, जोकि 31 दिसंबर से पैदल यात्रा पर है और उसका यह सफर 9 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। वह लोगों को जोड़ते हुए 8 जनवरी को भोपाल पहुंचेगी, जहां आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन करेंगी। शुक्रवार की सुबह सुहाना ने अपनी यात्रा का क्रम आगे बढ़ते हुए जिला मुख्यालय के पास कुबेरेश्वर धाम से भोपाल के लिए पदयात्रा की शुरूआत की। बालिका ने बताया कि 8 जनवरी को करणी सेना का जन आंदोलन भोपाल में होने जा रहा है जिसमें जीवन सिंह शेरपुर के मार्गदर्शन में सभी समाज के अधिकारों की लड़ाई आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने तथा एट्रोसिटी एक्ट के विरोध सहित अन्य मुद्दों को लेकर मांगें की जाएंगी।
इस मौके पर सर्व समाज के द्वारा इंदौर-भोपाल हाईवे पर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर यात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर, सैनिक ईश्वर सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में सैनिक शामिल थे। इस मौके पर करणी सेना परिवार की ओर से जानकारी देते हुए ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी आठ जनवरी को सीहोर जिले से करीब 20 हजार से अधिक सभी समाज के लोग भोपाल पहुंचेंगे। आंदोलन में सहयोग देने वाली 12 वर्षीय बालिका का सीहोर के अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि बालिका सुहाना सिंह राजपूत को अपने इस सफर में लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा लोग उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं. आखिर 12 साल की बेटी कुछ कर गुजरने के लिए घर से निकली है। लोगों ने भी इस बेटी के हौसलों को सराहा और जुड़ते चले जा रहे हैं। कई जगह इस बेटी का स्वागत व सम्मान भी किया गया है। वहीं, सुहाना ने बताया कि 22 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में होने वाले 8 जनवरी के जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए पैदल यात्रा का निर्णय लिया है। अब वह समाज के लोगों से भी भोपाल जाने की अपील करेंगी, ताकि जन समुदाय एकत्रित होकर अपनी मांग का समर्थन जुटा सके। बता दें कि सुहाना 9 दिन में करीब 250 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर भोपाल पहुंचेंगी। रात्रि में फंदा में विश्राम के बाद शनिवार को भोपाल की ओर सेना परिवार के प्रमुख श्री शेरपुर आदि भी जाऐंगे। शुक्रवार को श्री शेरपुर ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 जनवरी को करणी सेना परिवार का बड़ा आंदोलन होने वाला है। इसके लिए कई दिनों से करणी सेना के अलावा सभी समाज के लोग तैयारी कर रहे हैं। यह आंदोलन आर्थिक आधार पर आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव, स्वामीनाथन कमेटी के आधार पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने जैसे 22 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जाएगा। आंदोलन भोपाल के जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को होना है। सरकार कई तरह के षड़यंत्र कर इस आंदोलन को विफल करना चाहती है, लेकिन आठ जनवरी को राजधानी भोपाल में इस आंदोलन में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में सभी समाज के लोग पहुंचेगे और काले कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।