8GB RAM और 128GB Storage के साथ Nothing Phone (1) की सेल शुरू
Nothing Phone (1) की सेल शुरू हो चुकी है। Nothing Phone (1) अपने डिजाइन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा है। फोन के बैक पैनल को काफी सोच समझकर डिजाइन किया गया है। इस फोन में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया गया है। साथ ही बैक पैनल में लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अभी तक कई लोगों ये साफ नहीं हो पाया है कि फोन में अलग-अलग लाइट्स क्यों दी गई हैं? तो चलिये आज हम आपको इस बारे में बताते हैं-
Nothing Phone (1) की लाइट्स को काफी सोच-समझकर डिजाइन किया गया है। क्योंकि हर लाइट के पीछे कोई न कोई वजह है। जब भी फोन पर कोई नोटिफिकेशन आता है तो पीछे की बैक पैनल पर दी गई लाइट्स जलना शुरू कर देती हैं। जब आप रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये चमकती हैं। नीचे की लाइटें वायर्ड चार्जिंग प्रोग्रेस का इशारा देती हैं। Fill Light कैमरा के लिए हैं। Red Light Blink करती हैं जब आप रिकॉर्डिंग करते हैं। Ringtone के साथ मैच होने पर भी लाइट्स लगातार Blink करती हैं।
Nothing Phone (1) 8GB RAM और 128GB Storage के साथ 31,999 रुपए में Flipkart से खरीदा जा सकता है। जबकि इस वैरिएंट की MRP 31,999 रुपए है। Nothing Phone (1) 8GB RAM और 256GB Storage के साथ 34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इस वैरिएंट की MRP 35,999 रुपए है। 12GB RAM और 256GB Storage के साथ ये फोन 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि इस फोन की MRP 38,999 रुपए है।
Nothing Phone (1) को दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। Nothing Phone में 6.55 inch की Full HD+ Display मिलती है। इसमें 4500 mAh की बैटरी मिलती है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जो 50MP+50MP कैमरा मिलता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ Processor मिलता है। यही वजह है कि इसकी स्पीड काफी अच्छी मिलती है।