आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले पंचायत सचिव को लेकर सीईओ को थमाया नोटिस, मांगा जबाव

बुधनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जहाजपुरा का मामला, पंचायत सचिव पर नहीं हुई कार्रवाई

रेहटी। मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को लेकर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश भी दिए हैं कि आचार संहिता का हर हाल में पालन कराया जाए, लेकिन बुधनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जहाजपुरा में आचार संहिता का खुलेआम उल्लघंन सामने आया। इसके बाद भी इसके जिम्मेेदारी पंचायत सचिव अमर सिंह पर अब तक अधिकारियों की मेहरबानी बनी हुई है। पंचायत सचिव द्वारा कलेक्टर के निर्देेशों को भी हवाहवाई कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में कार्यालय रिटर्निंग आफिसर द्वारा सीईओ जनपद पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ये हैं नियम-
आचार संहिता लगते ही सरकारी भवनों से 24 घंटे में सरकार के प्रचार-प्रसार की सामग्री, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स कोे हटाना होता है। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्तियों से 48 घंटे और निजी संपत्तियों से 72 घंटे के अंदर सरकार के प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को हटाना होता है, लेकिन ग्राम पंचायत जहाजपुरा में 72 घंटे के बाद भी पंचायत भवन केे आसपास दीवारों पर सरकारी योजनाओं के प्रसार-प्रसार की पेटिंग्स यथावत रही। इस संबंध में जिम्मेेदारोें को बताया भी गया, लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पंचायत सचिव अमर सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण उनके हौंसले भी बुलंद हैं।
इनका कहना है-
कार्यालय रिटर्निंग आफिसर द्वारा आचार संहिता उल्लघंन को गंभीरता से लिया गया है एवं इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
– सौरभ वर्मा, तहसीलदार, बुधनी