अब आवेदन, निवेदन नहीं, जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को लेकर होगा बड़ा जन आंदोलन: पंकज शर्मा

- जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भी सौंपा ज्ञापन

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी एवं तानाशाही को लेकर अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को जिला कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सीहोर के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग को सौंपा। ज्ञापन के द्वारा श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन सीहोर जिलेवासियों को दोहरा नुकसान पहुंचा रहा है। एक ओर तो नकली सिंथेटिक दूध से दुग्ध उत्पाद बनाकर लोगों को गंभीर बीमारियों के चंगुल में फंसा रहा है तो वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री का जहरीला पानी लोगों के खेतों, नदी, नालों में छोड़कर कृषि भूमि और जलस्रोतों को बर्बाद कर रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाकर कार्रवाई की जाए। पंकज शर्मा ने कहा कि जितना सीहोर जिले सहित आसपास के जिलों में दुधारू पशु और दुग्ध उत्पादन नहीं होता है उससे ज्यादा तो पनीर फैक्ट्री प्रबंधन दुग्ध उत्पादों का निर्यात कर देता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पनीर फैक्ट्री प्रबंधन के पास कोई जादू की छड़ी या देवताओं की कामधेनु गाय है जो वो बिना दूध के इतने अधिक दूध से निर्मित पदार्थों का निर्माण और विदेश में निर्यात कर रहा है। इससे साबित होता है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री सिंथेटिक दूध से पनीर सहित अन्य दुग्ध उत्पादों का उत्पादन कर रहा है तथा इसके उत्पादों को अनापत्ति प्रमाण पत्र और गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान करने वाली लैब की भी उचित जांच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से हम पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु अंतिम चेतावनी दे रहे हैं, इसके बाद कोई आवेदन, निवेदन नहीं होगा, बल्कि सीधे सीहोर जिले की आम जनता को साथ लेकर एक बड़ा जन आंदोलन होगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन से पनीर फैक्ट्री द्वारा सीहोरवासियों को धीमा जहर दिए जाने के बारे में स्वतः संज्ञान लेकर और पनीर फैक्ट्री जाकर मामले की तहकीकात कर प्रबंधन के खिलाफ उचित धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है।

Exit mobile version