सीहोर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल लगातार जारी है। नियमितीकरण किए जाने की मांग को लेकर संविदा स्वस्थ्य कर्मी अब भोपाल पहुंचेंगे। वहां वे प्रदेश स्तरीय संविदा संयुक्त मंच के प्रदेश स्तरीय आंदोलन में हिस्सा लेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। अभी करो अर्जेंट करो के नारे के साथ हड़ताल निरंतर जारी है। सोमवार को मिशन संचालक और स्वस्थ्यय आयुक्त के साथ संविदा स्वस्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर संयुक्त बैठक हुई, जिसमें प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। संविदा कर्मियों के राज्य प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब तक नियमितीकरण का आदेश नहीं मिलता वे आंदोलन स्थगित कर काम पर नहीं लौटेंगे। सीहोर विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांगों के शीघ्र निराकरण की बात कही है। ज्ञात हो कि प्रदेश के 32 हजार तथा सीहोर जिले के 950 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 15 दिसम्बर से बालविहार मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है।
स्वास्थ्य सेवाएं पहुंची वेंटीलेटर पर-
स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य विभाग की सेवाए अब वेंटीलेटर पर पहुंचती जा रही है। जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री प्रसूता सहायता योजना, परिवार कल्याण सहित कई कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। जिलेभर की एएनएम, लेब टेक्नीशियन, डेम, बेम, स्टॉफ नर्स, डाटा इंट्री आपरेटर, आरबीएसके डॉक्टर, संविदा डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा सीएचओ सहित अन्य कई केडर हड़ताल पर रहने से कई स्वास्थय संस्थाओ में ताले लटके हुए हैं। हड़ताल में स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अंबर मालवीय, मनीष राठौर, शैलेश शैल, गोपाल, मनीष दुबे, नीलेश गर्ग, मुकेश बागेनिया, गंगा गर्ग, हरिनारायण अहिरवार, सतवीर, प्रमोद परमार राजकुमार, अषद खान, मनीष दुबे, सुनीता पटेल, हर्षिता, नरेंद्र मालवीय, गरिमा राठौर, अवधेश सिंह, जितेन्द्र सेन, करिश्मा, निशा, रजनी सागर, अरुणा कुशवाहा, प्रदीप भावसार अभिलाषा वर्मा, राजकुमार, एलम सिंह, प्रमोद परमार ब्लाक अध्यक्ष, डॉक्टर नईम खान, डॉक्टर देवेंद्र, अंजू भदौरिया, दामोदर सिंह, ज्योति राजपूत, राधा, विजेता पवार, सज्जन सिंह, देवकरण, नीलम, अजय पाल, विशाल, पवन, शालिनी, यासीन, तेज सिंह, विजय अभिलाषा, ममता, गीता शारदा, सुमन, आष्टा ब्लॉक के संविदा कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।