Newsसीहोर

अब सीहोर नगर से हर दिन उठेगा कचरा, मिली 10 नई गाड़ियां

नई गाड़ियों कोे विधायक सुदेश राय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दिखाई हरी झंडी

सीहोर। सीहोर नगर की काॅलोनियोें से अब हर दिन कचरा उठाया जाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अब नगर पालिका परिषद को 10 नई कचरा गाड़िया मिल गईं हैं, जिससेे अब प्रतिदिन कचरा उठाया जा सकेगा। इन 10 नई गाड़ियोें को विधायक सुदेेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, एई रमेश वर्मा, स्वच्छता अधिकारी दीपक देवगडे, अमित यादव सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि 10 नई कचरा गाड़ी और मिल जाने के बाद नगर में सफाई व्यवस्था और दुरस्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहायोग से हमारा प्रयास है कि नगर को हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाएं। सभी को भरोसा दिलाते हैं कि स्वच्छता रैंकिंग में नगर बेहतर प्रदर्शन करेगा।
नगर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेहतर हो, इसके लिए नगर पालिका का सफाई अभियान प्रतिदिन सुबह तो चलता ही है। रात्रिकालीन सफाई के भी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इसी दिशा में अब नगर पालिका परिषद को 10 नई कचरा गाड़ियां मिली हैं। इससे अब हर दिन काॅलोनियोें से कचरा उठाया जा सकेगा। यहां बता देें कि अभी नगर की कई ऐसी काॅलोनियां हैं, जहां से एक दिन छोड़कर कचरा उठाया जाता है।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा-
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने शहर की सफाई स्वयं करें, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से दूर रहें। हमें अपने वातावरण को रोगाणु ग्रस्त बनने से रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। किसी वृक्ष को लगाने मात्र से हमारा उत्तरदायित्व पूर्ण नहीं होता, अपितु उस वृक्ष का रखरखाव एवं प्रबंधन भी हमारा अहम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए हम सबको जागृत किया है। हम सब एकजुट होकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना होगा। रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button