
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर शिव महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण अब निःशुल्क वितरण कार्य शुरू कर दिया है। रूद्राक्ष लेने के लिए यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए यहां पर 9 काउंटरों का निर्माण किया गया है। इन काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। रुद्राक्ष वितरण के पहले विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर उपस्थित पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य ने रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा रुद्राक्ष का वितरण-
मिल रही श्रद्धालुओं को ये सुविधाएं-
यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा भोजन प्रसादी के अलावा दोपहर में शीतल पेय का वितरण किया जा रहा है। शिव चतुर्दशी पर खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रुद्राक्ष के साथ प्रसादी ग्रहण की।