Newsमनोरंजन

अब OTT पर जादू चलाएगी गदर—2, 50 करोड में हुई है डील

जानिए कब और कहां देखी जा सकती है साल की सबसे बडी हिट फिल्‍म

मुंबई। सिनेमाघरों के बाद अब OTT प्लेटफार्म पर भी गदर—2 का जादू चलने वाला है। सनी देओल और अमीषा पटेल के अभिनय से सजी इस फिल्‍म की कमाई ने बॉक्स आ​फिस पर नए कीर्तिमान रचे हैं। स्‍वतंत्रता दिवस से पहले यानी 11 अगस्‍त को रिलीज हुई अब तक भारत में ही 521 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, जबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्शन 680 करोड़ रुपये के पार है। सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफार्म पर भी इसे दिखाने की होड मची थी, लेकिन बाजी Zee5 ने मार ली है।

कब से देख सकते हैं फिल्‍म
ताजा जानकारी के अनुसार Zee5 ने इस फिल्‍म के राइट्स खरीदें हैं। स्पष्ट आंकडों की तो पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि Zee5 ने इसके लिए बडी कीमत चुकाई है। यह कीमत करीब 50 करोड है। इधर फिल्‍म की लागत की बात करें तो यह करीब 60 करोड थी। यानी सिर्फ OTT प्लेटफार्म ने ही करीब करीब फिल्‍म की लागत निकाल दी है। Zee5 पर इसे अगले महीने यानी अक्‍टूबर में छह तारीख से स्‍ट्रीम किया जाएगा। फिल्‍म पहला भाग यानी ‘गदर’ भी पहले से ही इसी OTT प्‍लेटफॉर्म पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button