Newsसीहोर

अब ठेले वालों से हुई अवैध वसूली तो होगी एफआईआर दर्ज : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

ठेले वालों ने की अवैधानिक रूप से 20 रुपए तह बाजारी शुल्क वसूली की शिकायत

सीहोर। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बुधवार को कुल दो घंटे में बढ़ा फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू के द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांग को पूरा कर दिया। ठेले वालों ने संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू के जिला महामंत्री दिनेश मालवीय के नेतृत्व में नपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के 18 सौ ठेले वालों को बड़ी सौगात देते हुए नगर पालिका परिषद के अधिकृत ठेकेदार को तह बाजारी शुल्क ठेले वालों से 10 रुपए ही लेने की हिदायत दी। उन्होंने तह बाजारी टैक्स अवैधानिक रूप से 20 रुपए लेने पर सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। ठेले वालों ने नपाध्यक्ष के फैसले के बाद कोतवाली चौराहा पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
संयुक्त मजदूर एकता यूनियन सीटू के दिनेश मालवीय के नेतृत्व में बुधवार को शहर के गली मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में ठेलों पर सब्जी, फल, चाट, फुलकी, रेडिमेड कपड़े, जूते आदि सामग्री बेचने वाले ठेला चालक बड़ी संख्या में नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। नपाध्यक्ष और सीएमओ नहीं मिले तो ठेले वाले नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए। ठेले वालों का कहना है कि लम्बे समय से नपा के अधिकृत ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन तहबाजारी टैक्स 20 रुपए वसूला जा रहा है। बढ़ती महंगाई में 600 रुपए महिना करीब 7200 रुपए साल का टैक्स देने में ठेले वाले पूरी तरह असमर्थ है। इस कारण इस भारी भरकम टैक्स को कम या बंद किया जाए। ठेले वालों का यह भी कहना था की कोरोना काल के बाद ठेले वाले आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार के द्वारा धंधा नहीं होने पर भी जबरन दादागीरी कर वसूली की जाती है। कई बार ठेले पर रखा सामान भी उठा लिया जाता है।
सूचना मिलते ही पहुँचे अध्यक्ष-
प्रदर्शन कर रहे ठेले वालों की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां पर ठेले वालों ने नपाध्यक्ष का पुष्प मालाओं से स्वागत कर नपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने ठेले वालों की मांग को सुना और तत्काल निराकरण कराने का आश्वासन दिया। नपाध्यक्ष ने कुल दो घंटों में ही ठेले वालों की समस्या का निराकरण करा दिया। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव का कहना था कि तह बाजारी शुल्क विभिन्न दुकानदारों के लिए अलग-अलग तय किए गए हैं। अगर ठेकेदार के द्वारा अधिक राशि वसूली जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। नपाध्यक्ष को ज्ञापन देने वालों में दिनेश मालवीय, नरेश राय, पवन राठौर, लखन राठौर, लक्ष्मी नारायण, सोनू बेदी, मोहन यादव, कोमल कुशवाह, अकरम, मनीष बेदी, नरेंद्र दोहरे, फरीद भाई, नितिन महोइया, गोलू ,जाहिद, वसीम ,अमीन ,विक्की ,कृष्णा, साजिद, अबरार, इरफान, कैलाश दादा, रोहित राठौर, सलीम, घनश्याम, रंजन सिंह पांडे आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button