Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अब एमपी में महाराणा प्रताप जयंती पर भी होगा अवकाश, मुख्यमंत्री निवास पर हुआ क्षत्रीय महासंगम

सीहोर। मुख्यमंत्री निवास पर क्षत्रीय महासंगम हुआ। इसमें प्रदेश भर से राजपूत समाज के संगठन शमिल हुए। इस मौके पर श्रीराजपूत महापंचायत के जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह सिसौदिया संगठन के सभी पदाधिकारियों व समाजजनों के साथ उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में उपस्थित राजपूत समाज के वरिष्ठजनों एवं नागरिकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। सभी उपस्थितजनों ने मुख्यमंत्री के समक्ष बहुप्रतिक्षित मांगों को रखा, जिसका मुख्यमंत्री ने सहस्त्र स्वीकार कर अधिकतर मांगों पूर्ण की गई। पूर्ण की गई मांगों में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेश में अवकाश रखा जाएगा। फिल्म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलनों संबंधी प्रकरण वापस लिए जाएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने के संबंध में समाज के साथ मिलकर कार्य योजना बनेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से कम परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। ऐतिहासिक तथ्यों और परिवारों की वंशावली आदि से छेड़छाड़ करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाठ्यक्रम समिति में एक प्रतिनिधि राजपूत समाज का होगा। इतिहास के पाठ्यक्रमों की गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा। सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को विशेष सहयोग की व्यवस्था की जाएगी। सवर्ण आयोग में एक राजपूत क्षत्रिय प्रतिनिधि आवश्यक रूप से शामिल किया जाएगा। देश के पहले सीडीएस स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय निकाय की सहायता से प्रतिमा स्थापित होगी। राजपूत क्षत्रिय समाज के युवाओं को जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कैश क्रेडिट सोसाइटी बनाई जाएगी। राज्य शासन उसमें सहयोग करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आरक्षण में आय सीमा 8 लाख तक होगी। गौशालाओं को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, गाय के गोबर व गौमूत्र खरीदने-बेचने की पारदर्शी व्यवस्था होगी। महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित करने के लिए चर्चा कर कदम उठाए जाएंगे। भोपाल स्थित मनुआभान टेकरी पर रानी पद्मावती की मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। एमपीपीएससी की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी। इस पर राजपूत समाज के संगठनों के सभी पदाधिकारियों में श्रीराजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राघवेन्द्र सिंह तोमर, श्रीराजपूत कर्णी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उपस्थित मंत्री मंडल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button