
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है शहर हो या ग्राम, सभी जगह के बच्चों में प्रतिभा और क्षमता होती है। यदि सही दिशा मिल जाए तो वे चमत्कार कर सकते हैं। परिश्रम से सफलता के पथ पर आगे बढ़ना आसान होता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज एवं नसरूल्लागंज में नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रारंभ की गई ‘मामा कोचिंग क्लासेस’ का वर्चुअली शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम करते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य ईश्वर का अंश है, अमृत का पुत्र है अनंत शक्तियों का भंडार समाए हुए हैं। यदि आत्मविश्वास हो और अनुकूल वातावरण हो तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में विद्यार्थी सफल हो सकते हैं। नसरुल्लागंज और शाहगंज में नि:शुल्क कोचिंग मिलने से प्रसन्न विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो बालिकाओं कुमारी अनीता पवार और आयुषी विश्वकर्मा से चर्चा भी की।
युवाओं को खेल के साथ ही शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना भी आवश्यक : कार्तिकेय चौहान
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए एक लाख शासकीय नौकरियों के पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। मामा कोचिंग क्लासेस के माध्यम से नसरूल्लागंज एवं शाहगंज के सभी छात्र-छात्राएं पूरी मेहनत और लगन के साथ इन कोचिंग में पढ़ाई करें और आने वाली नौकरियों में अपना स्थान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को आगे बढ़ाना है, तो उन्हें खेल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना भी आवश्यक है। शासकीय नौकरियों में भी युवा किसी से पीछे नहीं रहे, इसके लिए यह नि:शुल्क कोंचिंग क्लासेस प्रारंभ की गई है, जिसमें कौटिल्य कोचिंग संस्थान से शिक्षक छात्र-छात्राओं को कोंचिंग प्रदान करेंगे।
मामा कोचिंग के रूप में मिले सुनहरे अवसर का लाभ उठाए युवा : कलेक्टर प्रवीण सिंह
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नसरूल्लागंज एवं शाहगंज में युवाओं के लिए नि:शुल्क मामा कोंचिंग क्लासेस प्रारंभ की गई है। इस कोचिंग के माध्यम से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मामा कोचिंग के रूप में मिले सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मामा कोचिंग क्लासेस में विद्यार्थियों के लिए सोमवार से प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक क्लासेस शुरू हो जाएंगी। सभी छात्र-छात्राएं पूरी गंभीरता के साथ पढ़ाई करें और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई न करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा नसरूल्लागंज में ही नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की गई है। सभी छात्र इन कोचिंग संस्थानों में नियमित उपस्थित होकर पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि यदि और भी छात्र कोंचिंग में प्रवेश लेना चाहे तो वह अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, उन्हें भी शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष मारूति शिशिर ने कहा कि कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनमें जीवन में कुछ कर दिखाने की योग्यता तो होती है, लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह शहरों में जाकर कोचिंग संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरुल्लागंज एवं शाहगंज के छात्रों के लिए यह निशुल्क मामा कोचिंग क्लासेस प्रारंभ की है।
ये रहे मौजूद-
कार्यक्रम में रघुनाथ भाटी, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मला बारेला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखन लाल यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिभा रितेश मकवाना, मंडल अध्यक्ष नसरूल्लांगज धीरज पटेल, मंडल अध्यक्ष गोपालपुर दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष लाड़कुई चांदसिंह ठाकुर, एसडीएम दिनेश तोमर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कौटिल्य कोंचिंग संस्थान से डायरेक्टर राहुल रंगारे, सीनियर सचिव अंकित यादव उपस्थित थे।