Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अब नहीं रहेगा कोई भूखा, कोई प्यासा, क्योंकि श्री माधव महाकाल अन्नक्षेत्र रसोई का हुआ शुभारंभ

सीहोर। नगर में अब कोई भी व्यक्ति न तो भूखा रहेगा औैर न ही प्यासा रहेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम में अन्न क्षेत्र रसोई का शुभारंभ किया गया। श्रावण का महीना साथ में अधिकमास के पावन अवसर पर जहां दान की विशेष महिमा है तो उसी की ओर एक कदम बढ़ाते हुए श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम द्वारा गुरुदेव भगवान पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे बाबा एवं क्रांतिकारी संत कथा व्यास पंडित मोहितरामजी के सानिध्य में श्री माधव महाकाल आश्रम पर श्री माधव महाकाल रसोई अन्न क्षेत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रारंभ किया गया। इसकी शुरुआत गुरुदेव भगवान के द्वारा सर्वप्रथम कन्या भोज, दिव्य भंडारा के साथ चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में हलवा पुरी का प्रसादी का वितरण किया गया। उसके पश्चात संध्या आरती के पश्चात श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इसके साथ ही रोजाना आश्रम पर अनुच्छेद रसोई प्रारंभ रहेगी। इसमें भूखे को अन्न, प्यासे को पानी की सेवा हर समय रहेगी। इस पुनीत कार्य में समाजसेवी रूद्र प्रकाश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, प्रांतसह मंत्री सुनील शर्मा, जगदीश कुशवाह, समाजसेवी किशोर कौशल, राजेंद्र चौधरी, नरेंद्र शर्मा, हरिओम दाऊ, तुलसीराम परमार, बृजेश पाराशर, रामगोपाल सेन, मनोज जैन, ऋषिराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं। आश्रम भोजन प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि माधव महाकाल आश्रम के सभी सदस्य एवं सिद्धपुर की पावन सनातनी अनुयायियों का संकल्प है कि हम 365 दिन अन्न क्षेत्र को निरंतर जारी रखेंगे। मां अन्नपूर्णा की धरती पर ना कोई भूखा रहेगा, ना भूखा जागेगा, ना भूखा सोएगा। यही संकल्प श्री माधव महाकाल अन्न क्षेत्र का आश्रम का है। सभी से इसमें अवश्य सहभागी बनने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button