
सीहोर। प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका अधिकारियों ने सख्ती शुरू कर दी है। साथ ही दुकानदारों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका और राजस्व विभाग के मैदानी कर्मियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। इसको लेकर बुधवार को नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने पालीथिन व्यापारियों, पार्षदों, स्वच्छता निरीक्षक अमित यादव सहित पार्षदों की उपस्थिति में बैठक ली और कहा कि आप अपनी अंतरात्मा की आवाज को ध्यान में रखते हुए शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। सहयोग करने वालों को सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाएगा, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों की एक बैठक लेकर सभी को निर्देश दिया गया है कि अब पॉलिथीन नहीं मिलनी चाहिए। वहीं आगामी दिनों से सिंगल प्लास्टिक को लेकर दुकानों और सब्जी मंडी में छापेमार कार्रवाई भी होगी।
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने व्यापारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने अपील कि किसी भी स्थिति में पॉलिथीन नहीं बिकनी चाहिए और सब्जी व्यापारियों से कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद कर दें। नगर वासियों से भी अपील की है कि अब थैले का उपयोग करें और बाजार के लिए निकले तो थैला लेकर निकले, जिसमें सामान रख सके। 75 माइक्रॉन से कम की प्लास्टिक को बैन करने की बात कही गई, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सीहोरवासियों से अपील कर मुहिम चलाई जाएगी, जिसमें नगरवासियों से निवेदन किया जाएगा कि प्लास्टिक का उपयोग न खुद करें न दूसरे को करने दे और उपयोग करते पाए जाने पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक के दौरान कमलेश राठौर, मुकेश मेवाड़ा, लोकेन्द्र मेवाड़ा सहित अन्य पार्षद आदि मौजूद थे।