Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री का दंश झेलेगा अब सीहोर नगर, पीना पड़ेगा जहरीला पानी

- लगातार सामनेे आ रही पनीर फैक्ट्री की मनमानी, अनियमितताएं एवं लापरवाही, फिर भी मिल रहा जिला प्रशासन का अभय वरदान

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव पिपलियामीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के दंश का सामना अब सीहोर नगरवासियोें को भी करना पड़ेगा। अब तक तो यह दंश पिपलियामीरा, चंदेरी, बिजलोन सहित आसपास केे ग्रामीण ही झेल रहे थेे, लेकिन अब इस दंश की चपेट में सीहोर नगर भी आएगा। अब सीहोेरवासियोें कोे जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले कैमिकलयुक्त पानी को पीने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। दरअसल जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला कैमिकलयुक्त पानी सीहोर शहर की जीवनधारा भगवानपुरा तालाब में मिल रहा है। इसके कारण यहां के पानी कोे भी जहरीला बना रहा है। जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी, लापरवाही, अनियमितताएं एवं हठधर्मिता लगातार सामने आ रही है। इसके बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पनीर फैक्ट्री को अभय वरदान दिया जा रहा है। न तोे फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई की जा रही है औैर न ही ऐसा कुछ किया जा रहा है, जिससे पनीर फैक्ट्री की मनमानी पर अंकुश लगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार किसानों कोे खुश करनेे केे लिए उनकी कर्जमाफी कर रहे हैैं तो वहीं किसानों कोे सम्मान निधि देकर उनका मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। किसानों की समस्याओं कोे लेकर अधिकारियों कोे निर्देश दे रहे हैैं, लेकिन जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी एवं हथधर्मिता के कारण मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के चंदेरी, पिपलियामीरा, बिजलोन सहित अन्य गांवों के किसान परेशान हैं। जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी के कारण किसानों के खेतोें की फसलें खराब हो रही हैं, उनके जलस्त्रोत जहरीले हो गए हैं, लेकिन इसकेे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बीमार होकर मर रहे हैं यहां के लोग एवं मवेशी-
ग्राम पिपलियामीरा, चंदेरी, बिजलोन के किसानों का कहना है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के कारण गांवों केे लोग एवं मवेशी बीमार होकर मर रहे हैैं। पनीर फैक्ट्री के जहरीले पानी से तीन गांव बीमारी की चपेट में हैं। किडनी, फेफड़े, कैंसर, खुजली जैसी अन्य बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं। किसानों के पालतु पशु भी बीमार हो रहे हैं और कई पशुओं की तो मृत्यु तक हो चुकी है। इसके कारण कई जीव जंतु भी मर रहे हैं। फैक्ट्री की अव्यवस्था को लेकर किसान विगत 10 वर्षों से परेशान हैं। ग्रामीण किसानों ने इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपकर पनीर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही करने की मांग की गई है। इसके अलावा तीनों गांव के सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियोें को भी इसकी शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई न होना बेहद शर्मनाम हैं। किसान मांगीलाल मेवाड़ा, खुशीलाल मेवाड़ा, प्रभुलाल कुशवाह, गुड्डा, राजमल मेवाड़ा, नरेश मेवाड़ा, जुझार सिंह मेवाड़ा, लीला किशन मेवाड़ा, नारायण सिंह मेवाड़ा, करण सिंह मेवाड़ा, भगवत सिंह मेवाड़ा, प्रभुलाल मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा, करण सिंह मेवाड़ा, चतर सिंह मेवाड़ा, मोहन सिंह मेवाड़ा, मानसिंह, बद्री प्रसाद मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, सज्जन सिंह मेवाड़ा, विकास मेवाड़ा, राम सिंह, सुमेर सिंह मेवाड़ा, भारत सिंह मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा, रामलाल मेवाड़ा, मुकेश कुशवाह, जीतमल, नरसिंह मेवाड़ा, श्रीमल मेवाड़ा, प्रेम नारायण कुशवाह, धीरज पालीवाल, पुरुषोत्तम कुशवाह, आदि किसानों ने मांग की है कि यदि जयश्री गायत्री पनीर फैक्टी प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं की गई तोे किसान आंदोलन करेंगेे, धरने पर बैैठेंगे। किसान मुकेश कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश प्रदेश में किसान हितों की बातें करते हैं, जबकि उनके गृह जिले की किसानों की समस्या उन्हें दिखाई-सुनाई नहीं दे रही है, सबसे पहले अपने गृह जिले के किसानों की समस्या हल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button