
सीहोर। बोर्ड परीक्षा से पहले सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के शिक्षकों की मोटीवेशनल क्लास लगाकर उन्हें बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले कलेक्टर सीहोर जिले के स्कूलों को स्मार्ट बनाने की दिशा में भी शिक्षकों को प्रेरित कर चुके हैं। उनकी प्रेरणा के बाद जिले के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी शुरू हो गई है। अब कलेक्टर ने शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है कि बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके लिए सभी अपने-अपने स्कूलों के परीक्षा परिणाम को लेकर बेहतर तैयारियां करें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 2023 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों की भी जिम्मेदारी है कि वे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण समाधान करें, ताकि विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने शिक्षकों से अपना सर्वोच्च देते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए कहा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी से प्रथम चरण में 60 मुख्यमंत्री अध्ययन केंद्र प्रारंभ किए गए थे। इसमें 100 विद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यार्थियों की कक्षा में नियमित उपस्थिति को देखते हुए द्वितीय चरण में एक फरवरी से समस्त 232 हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में मुख्यमंत्री अध्ययन केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि जिले में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले 10 विद्यालयों को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि स्मार्ट विद्यालय बनाने के लिए दी जाएगी। कार्यशाला में विमर्श पोर्टल पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके समस्त शैक्षणिक स्टॉफ को चेतावनी पत्र जारी किए गए। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा सहित समस्त विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।