Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर
बुधनी में अब बाघ के शावक का मिला शव, एक सप्ताह में दूसरी मौत

सीहोर। जिले के बुधनी वन परिक्षेत्र में बाघ के शावक का शव मिला है। यह शव ग्राम खटपुरा के दहोटा घाट में सड़क किनारे मिला। घटना की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा। शुरूआती जांच में सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले बुधनी के रातापानी अभ्यारण्य में एक तेंदुए की मौत भी हो गई थी। एक सप्ताह में यह दूसरी मौत है। वन अधिकारियों का कहना है कि मौत किन कारणों से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यहां बता दें कि गत वर्ष जुलाई में भी सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में मिडघाट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई थी और दो शावक घायल हो गए थे।